GATE 2025: IIT ISM और BIT Sindri के छात्रों का शानदार प्रदर्शन…..

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 का परिणाम घोषित हो चुका है, और इस बार भी आईआईटी आईएसएम और बीआईटी सिंदरी के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने संस्थानों का नाम रोशन किया है. केमिकल इंजीनियरिंग में आईआईटी आईएसएम के छात्र अम्लान कुमार त्रिपाठी ने ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की है. वहीं, माइनिंग इंजीनियरिंग में वैष्णवी ने ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की है.

आईआईटी आईएसएम धनबाद के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

आईआईटी आईएसएम के विभिन्न विभागों के कई छात्रों ने उच्च रैंक प्राप्त कर अपनी मेहनत का परिणाम हासिल किया. अम्लान कुमार त्रिपाठी, जो कि केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के 2019-23 बैच के छात्र हैं, ने अखिल भारतीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया. अम्लान मूल रूप से भुवनेश्वर, ओडिशा के रहने वाले हैं और 2023 में अपनी डिग्री पूरी कर चुके हैं. माइनिंग इंजीनियरिंग की छात्रा वैष्णवी ने ऑल इंडिया रैंक 3 प्राप्त कर संस्थान का मान बढ़ाया. इसके अलावा, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के कई छात्रों ने भी शानदार रैंक प्राप्त किए—अनुज कुमार (14), सौम्यदीप मुखर्जी (22), श्याम बाबू कामती (27), एमएस वेंकटेश (44), आदर्श पांडेय (57), आयुष प्रताप सिंह (65), हिमांशु पूनिया (74), सुदिप्ता (80), प्रियांश जैन (82), निखिल निमानी (88), सिमरन (123), रोहित साक्या (129), हर्षित निथरवाल (145), और शिक्षा लहरे (150). एमटेक 2023-25 बैच के छात्रों ने भी गेट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया. रमेंद्र पांडेय (19), राज कुमार (29), आशीष दत्त शर्मा (33), रिशु सिंह (45) और छवि जैन (92) रैंक के साथ सफलता की सूची में शामिल हुए. वहीं, अप्लाइड जियोलॉजी विभाग से विमलेश अवस्थी (36), सौरभ गुप्ता (60), अभिनव कुमार सिंह (78), भानु प्रताप वंशवार (123), महानंदा सेनगुप्ता (135), संदीप राणा (142), अनिर्बान घोष (260), अरुण कृष्णा (314) और अविनाश मिश्रा (341) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.

बीआईटी सिंदरी के छात्रों की शानदार सफलता

बीआईटी सिंदरी के छात्रों ने भी गेट परीक्षा में अपने प्रदर्शन से संस्थान का गौरव बढ़ाया. माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग से अखलाक सरवर ने ऑल इंडिया रैंक 4, अभिषेक सिंह ने 38, और रोहन राज ने 78 रैंक हासिल की. इसके अलावा, अन्य कई छात्रों ने भी अच्छे रैंक प्राप्त किए.

मैथन के रक्षित कुमार की सफलता

मैथन एरिया तीन निवासी रक्षित कुमार ने गेट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 92 प्राप्त कर अपने परिवार और शिक्षकों को गर्व महसूस कराया. उनकी इस उपलब्धि से संस्थान और उनके क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

झरिया के आयुष कुमार ने ऑल इंडिया 91वां रैंक प्राप्त किया

झरिया के सुदामडीह रिवर साइड निवासी आयुष कुमार ने गेट परीक्षा के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच में ऑल इंडिया रैंक 91 प्राप्त किया. आयुष फिलहाल आईआईटी बीएचयू, वाराणसी में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. उनके पिता जितेंद्र कुमार वर्णवाल एक सरकारी शिक्षक हैं, जबकि माता संगीता वर्णवाल एक निजी विद्यालय में शिक्षिका हैं. उनके बड़े भाई पीयूष कुमार एनआईटी सिलचर में अंतिम वर्ष के छात्र हैं. आयुष ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा किड्स एंजेल पब्लिक स्कूल, सुदामडीह से प्राप्त की और 2020 में एफआरआई डिनोबिली स्कूल से मैट्रिक परीक्षा पास की थी, जिसमें वह जिले में पांचवें स्थान पर रहे थे. 2022 में उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की. आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत, परिवार और शिक्षकों को दिया. उनका सपना है कि वे यूपीएससी परीक्षा पास कर देश की सेवा करें. उनके उज्जवल भविष्य के लिए किड्स एंजेल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विशाल श्रीवास्तव और अन्य शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं.

संस्थान में खुशी का माहौल

आईआईटी आईएसएम और बीआईटी सिंदरी के इन छात्रों की सफलता पर संस्थान में जश्न का माहौल है. आईआईटी आईएसएम के निदेशक और फैकल्टी मेंबर्स ने छात्रों की मेहनत की सराहना की. बीआईटी सिंदरी के कुलपति प्रो. डीके सिंह, निदेशक प्रो. पंकज राय, और गेट फोरम प्रभारी प्रो. बीडी यादव ने इन सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×