कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू गिरोह का मुख्य शूटर आशीष साहू फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश फरार हो गया है। उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर खुद इसकी जानकारी दी, जिसमें लिखा था “बाय-बाय इंडिया, आशीष तुम्हारे जेल से फरार।” इस पोस्ट के साथ उसने एक पासपोर्ट की तस्वीर भी साझा की, जिसमें उसका नाम रुद्र साहू दर्ज था। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसने फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर देश छोड़ा है।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
जेल से छूटते ही हुआ फरार
गढ़वा और रामगढ़ पुलिस जब उसका प्रोडक्शन वारंट लेकर सिमडेगा जेल पहुंची, तब उन्हें पता चला कि आशीष को 23 जनवरी 2025 को ही जेल से रिहा कर दिया गया था। इसके बाद से ही वह फरार था और अब सोशल मीडिया पोस्ट से उसके विदेश भागने की पुष्टि हो गई है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि उसने कहां और कैसे फर्जी पासपोर्ट बनवाया।
गैंगस्टर अमन साहू का गुर्गा आशीष फर्जी पासपोर्ट पर विदेश फरार
कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू गिरोह का मुख्य शूटर आशीष साहू फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश फरार हो गया है। उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर खुद इसकी जानकारी दी, जिसमें लिखा था “बाय-बाय इंडिया, आशीष तुम्हारे जेल से फरार।” इस पोस्ट के साथ उसने एक पासपोर्ट की तस्वीर भी साझा की, जिसमें उसका नाम रुद्र साहू दर्ज था। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसने फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर देश छोड़ा है।
जेल से छूटते ही हुआ फरार
गढ़वा और रामगढ़ पुलिस जब उसका प्रोडक्शन वारंट लेकर सिमडेगा जेल पहुंची, तब उन्हें पता चला कि आशीष को 23 जनवरी 2025 को ही जेल से रिहा कर दिया गया था। इसके बाद से ही वह फरार था और अब सोशल मीडिया पोस्ट से उसके विदेश भागने की पुष्टि हो गई है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि उसने कहां और कैसे फर्जी पासपोर्ट बनवाया।
हत्या के मामलों में था शामिल
आशीष साहू झारखंड के गढ़वा और रामगढ़ में कई संगीन अपराधों में शामिल रहा है। वह बीजीआर कंपनी के मैनेजर और झामुमो नेता की हत्या का मुख्य आरोपी था। इस वारदात के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सिमडेगा जेल में रखा था। लेकिन रिहाई के बाद उसने एक बार फिर गैंगस्टर अमन साहू के नक्शेकदम पर चलते हुए देश छोड़ दिया।
अमन साहू भी दे चुका है ऐसा ही संकेत
गौरतलब है कि इससे पहले गैंगस्टर अमन साहू ने भी बड़कागांव थाना से भागने के बाद सोशल मीडिया पर इसी तरह का पोस्ट किया था। अब उसके गिरोह का मुख्य शूटर भी उसी राह पर चलता दिख रहा है।
पुलिस जांच में जुटी
झारखंड पुलिस अब आशीष साहू के फर्जी पासपोर्ट और विदेश भागने के मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसे यह पासपोर्ट कैसे मिला और किन लोगों ने उसकी मदद की। साथ ही, इंटरपोल के जरिए उसे देश वापस लाने की संभावना भी तलाशी जा रही है।