रांची : धुर्वा में जगन्नाथपुर तालाब घाट पर गंगा आरती 11 जून को..

राजधानी रांची में धुर्वा स्थित जगन्नाथ मंदिर के तालाब की साफ सफाई आज जोहार स्वर्णरेखा, नमामि स्वर्णरेखा मिशन के तहत गंगा यात्री पीयूष पाठक एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। टीम ने तालाब के तट और उसके आस-पास फेके गए कचरों को जमा किया और लगभग 20 बोरा सुखा कचरा का उठाव राँची नगर निगम के सहयोग से किया गया। गौरतलब है की गंगा यात्री पीयूष पाठक विगत कई महीनों से रांची में नदियों, तालाब की स्वच्छता एवं निर्मलता हेतु बनारस की तरह मां गंगा की आरती करते हैं। पियूष ने बताया कि जब तक तालाब साफ नहीं हो जाता तब तक उनका अभियान जारी रहेगा और आगामी 11 जून को संध्या 6 बजे जगन्नाथपुर तालाब के तट पर भी वाराणसी के तर्ज पर गंगा आरती की जाएगी। आज जगन्नाथपुर तालाब तट की सफाई अभियान के दौरान पीयूष पाठक के साथ भाई मनजीत, प्रेम, रोहन, गोलू, आयुष एवं स्थानीय समाजसेवी मौजूद थे।

 

×