Covid के कारण जहां हर चीज के दाम में बढ़तीरी देखी जा रही हैं। वहीं अब रांची शहरी क्षेत्र में जमीन और फ्लैट खरीदना महंगा होगा। जो 1 अगस्त से लागू किया जाएगा। बता दे कि 1 अगस्त से शहरी क्षेत्र के 53 वार्डो में जमीन और फ्लैट का नया सरकारी वैल्युएशन लागू किया जाएगा। नया रेट निर्धारित करने के लिए 1 अगस्त 2020 से अब तक हुई जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री का डाटा खंगाला जा रहा हैं। इसके साथ ही उसमें 10 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी।1 अगस्त 2021 से नई दर पर जमीन और फ्लैट का निबंधन होगा। जिसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। सरकार द्वारा बनाए गए नियम के अंतर्गत ही कीमत तय की जाएगी।
निबंधन कार्यालय के निर्देश के बाद जिला प्रशासन जमीन और फ्लैट का सरकारी वैल्युएशन निकालने में जुट गया हैं। जिस वार्ड में सरकारी दर के आसपास की कीमत पर रजिस्ट्री हुई जय, वहां 10 प्रतिशत से कम वृद्धि की जाएगी। वैसे वार्ड जहां सरकारी दर से अधिक दर में जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री की गई है वहां 10 प्रतिशत तक वृद्धि की जाएगी।बता दे कि पहले हर साल जमीन और फ्लैट की कीमत का नया वैल्युएशन होता था लेकिन अब 2 साल के अंतराल पर किया जाता हैं।सबसे अधिक कीमत थड़पखना, कचहरी रोड,अपर बाज़ार,लालपुर, एमजी रोड और हिंदपीढ़ी इलाके में पाई गई। जिसके कारण अब इन झेत्रों में आवासीय के साथ साथ कमर्शियल प्रॉपर्टी की कीमत भी पूरे शहर में सबसे अधिक होगी।