रांची में 13 मार्च से नो कार डे की शुरुआत की जा रही है। नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए रांची के शहरवासियों से इस दिन कार व बाइक छोड़ साइकिल इस्तेमाल करने की अपील की है। रांची नगर निगम ने इस मुहीम को बढ़ावा देने के लिए रांचीवासियों को तोहफा दिया है जिसके अंतर्गत शहर के सभी पार्किंग स्थलों को रांची नगर निगम द्वारा साइकिल के लिए फ्री किया जा रहा है। इसका मतलब निगम के 27 पार्किंग स्थलों में यदि साइकिल चालाक अपनी साइकिल पार्क करते हैं तो उनसे ठेकेदारों द्वारा किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
रांची नगर निगम ने सारे पार्किंग स्थलों के ठेकेदारों को निर्देश दिया है कि पार्किंग स्थलों में ऐसी व्यवस्था की जाए कि साइकिल चालकों को साइकिल पार्क करने में कोई परेशानी ना हो और साथ ही ऐसी शिकायतें भी ना आये की साइकिल सवारों को साइकिल पार्क नहीं करने दिया जा रहा।
रांची नगर निगम द्वारा साइकिल चालकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। यदि किसी साइकिल चालाक को साइकिल पार्क करने में किसी तरह की परेशानी आती है तो इसकी शिकायत निगम हेल्पलाइन नंबर 06512200011 पर की जा सकती है।