पूर्वी सिंहभूम जिला के डीएवी समेत 4 स्कूलों पर लग सकता है लाखों रूपये का जुर्माना..

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला के डीएवी समेत 4 स्कूलों पर लाखों रूपये का जुर्माना लग सकता है। इन स्कूलों पर कार्रवाई की जा सकती है। दरअसल फीस निर्धारण समिति की बैठक में 4 स्कूलों की संचिकाएं कार्रवाई के लिए प्रस्तुत की जाएगी। इसकी पूरी तैयारी विभाग द्वारा कर ली गई है। जिसको लेकर 10 जुलाई को बैठक होने की संभावना जताई जा रही है। बैठक में कॉन्वेंट स्कूल, डीएवी बिष्टुपुर, आरएमएस खुंटाडीह और राजेंद्र विद्यालय में फीस बढ़ोतरी और अन्य फीस की वसूली और शिक्षा विभाग के निर्देश की अवहेलना मामले में कार्रवाई तय मानी जा रही है।

इन सभी स्कूलों को विभाग द्वारा नोटिस भेजा गया था लेकिन इन स्कूलों ने विभाग को कोई जवाब नहीं दिया। विभाग ने जांच के दौरान इन्हें दोषी पाया गया है। समिति की बैठक में अगर कार्रवाई हुई तो इन स्कूलों पर 50 हजार से लेकर 2.5 लाख रुपए तक जुर्माना लग सकता है। झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण के नियमानुसार सबसे अंत में मान्यता जाने का खतरा है।

बता दें कि कान्वेंट स्कूल पर हीरक जयंती समारोह के नाम पर छात्रों से फीस वसूलने और फीस में बढ़ोतरी की जांच डेढ़ साल पहले ही पूरी हो चुकी है। इसके अलावा डीएवी, राजेंद्र विद्यालय आरएमएस खुंटाडीह में 20 से 30% तक फीस वृद्धि करने और अन्य फीस वसूलने के साक्ष्य विभाग के पास मौजूद है।

उपायुक्त के आदेश पर आरटीई मान्यता को लेकर एक नई समिति बनाई गई है। नई समिति का कार्य जिला स्तरीय समिति के समक्ष पूर्ण रूप से जांचोपरांत सूची प्रस्तुत करना होगा। इस समिति में उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक और क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को शामिल किया गया है। यह समिति निजी स्कूलों द्वारा दिए गए आरटीआई मान्यता के आवेदनों की जांच करेगी। उसके बाद इस सूची को फाइनल स्वरूप दिया जाएगा। जिसे जिला स्तरीय समिति अनुमोदित करेगी। वह सूची ही अंतिम मानी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×