गढ़वा: गढ़वा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर गांव में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में चार मासूम बच्चियां आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गईं। हादसा उस समय हुआ जब ये बच्चियां गांव से लगभग 200 मीटर दूर एक पुराने पीपल के पेड़ के नीचे खेल रही थीं। अचानक मौसम में बदलाव हुआ, तेज बारिश और बिजली की गरज के साथ वज्रपात हुआ, जिससे चारों बच्चियां घायल हो गईं।
घटना में झुलसी बच्चियों की पहचान सुमन कुमारी (7 वर्ष), रूपा कुमारी (6 वर्ष), रेणु कुमारी (10 वर्ष) और रूबी कुमारी (12 वर्ष) के रूप में हुई है। वज्रपात के बाद सभी बच्चियां बेहोश होकर गिर पड़ीं। मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए बच्चियों को तत्काल गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया है, लेकिन रेणु कुमारी की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और घायलों की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम और दहशत का माहौल है। परिजन गम में डूबे हुए हैं और गांववाले गहरे सदमे में हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए तथा घायल बच्चियों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।