झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने गुरुवार, 27 जून को रांची स्मार्ट सिटी में झारखंड के तीसरे प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की आधारशिला रखी. उन्होंने इसे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाना सरकार की प्राथमिकता है. रांची स्मार्ट सिटी में बनने वाले गौतम मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल से राज्य के लोगों को अपने ही राज्य में अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलेगी. वहीं चंपाई सोरेन ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज से न केवल बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि राज्य का विकास भी हो सकेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य समेत किसी भी क्षेत्र में निवेश करने वालों को सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा. इससे झारखंड के लोगों को छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा.
ज्यादा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की जरूरत..
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि झारखंड में मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की संख्या अभी भी देश के बनिस्पत काफी कम है. डॉक्टरों की भारी कमी है, जिसे नए मेडिकल कॉलेज खोलकर दूर किया जा सकता है. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में राज्य में निजी अथवा पीपीपी मोड पर और भी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खुलेंगे, जिससे लोगों को काफी फायदा होगा. साथ ही इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है, चंपाई सोरेन ने बताया कि बड़ी संख्या में झारखंड के लोग इलाज के लिए बाहर जाते हैं, जहां इलाज बेहद महंगा होता है. सरकार की कोशिश है कि यहां के लोगों को अपने ही राज्य में बेहतर और आधुनिक चिकित्सा सुविधा मिले. जिसके लिए मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है. जहां मुख्यमंत्री ने प्राइवेट मेडिकल कॉलेज संचालकों से अपील की कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिकित्सा सुविधा प्रदान करें ताकि गांव के लोगों को इलाज के लिए शहर न आना पड़े.
कार्यक्रम में उपस्थित लोग..
गौतम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिंह और राइट पाथ फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ अभिजीत कुमार भी मौजूद थे.