राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से गुरुवार को गोमिया के पूर्व विधायक ने मुलाक़ात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र कुशल हो कर वापस आने की बात कही। गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद एवं बबिता देवी से मुलाक़ात के दौरान राज्य शिक्षा मंत्री की आँखों से आंसू छलक पड़े। गौरतलब है की कोरोना संक्रमण के चपेट में आने से शिक्षा मंत्री की हालत कई दिनों से गंभीर थी।
गोमिया के पूर्व विधायक ने शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा की अब उनकी हालत पहले से बेहतर है, छाती में कफ़ जमा होने की वजह से उन्हें सुबह होटल से अस्पताल लाया गया और शाम तक उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। और साथ ही उनके शीघ्र राज्य लौटने की मंगल कामना की।
आपको बता दें की कोरोना संक्रमित जगन्नाथ महतो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एयर लिफ्ट कर चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनके फेफड़ों में गंभीर संक्रमण हो गया जिस वजह से उनका फेफड़ा ट्रांसप्लांट करना पड़ा। हालाँकि कुछ दिन पूर्व उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी लेकिन फिलहाल वो चेन्नई में रह कर स्वास्थ्य लाभ ले रहा हैं, और शीघ्र ही ठीक हो कर राज्य लौटेंगे।