रांची: आगामी 18 जून को राँची के गोकुल पैलेस अरसण्डे कांके में लोकहित अधिकार पार्टी के तत्वावधान में एक मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त मौके पर पूर्व भाजपा नेता सह राँची जिला के पूर्व विधायक प्रतिनिधि हरिनाथ साहू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लोकहित अधिकार पार्टी की सदस्यता को ग्रहण करेंगे। मिलन समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखण्ड प्रदेश प्रभारी डाक्टर जगन्नाथ प्रसाद, झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मोहम्मद अजहर आलम की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
हरिनाथ साहू ने 8 महीने पहले बीजेपी से दिया था इस्तीफा..
हरिनाथ साहू का कहना है कि देश और प्रदेश की पहली जरूरत सामाजिक न्याय है और पिछले कई महीनों से प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू जी के कुशल नेतृत्व में लोकहित अधिकार पार्टी इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य करती आ रही है। पार्टी का स्पष्ट मत है कि सामाजिक न्याय के बगैर देश विश्व गुरु नहीं बन सकता है और यह तभी सम्भव है जब सभी के लिए शिक्षा और चिकित्सा पुरी तरह निःशुल्क किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता डाॅ. दानेश्वर, अजित साहू, पंकज कुमार, शंकर प्रसाद, गणेश कुमार इत्यादि तैयारी में लगे हुए हैं।