गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कामगार कल्याण संघ के द्वारा रांची बरियातू हाउसिंग कॉलोनी चौक पर झंडोत्तोलन किया गया या राष्ट्र गान गाया। सभी लोगो ने भारत माता पर पुष्प अर्पित किया।साथ में बजरंगदल युवा अध्यछ बरियातू मंडल समिति के ब्रजेश आर्यन(बजरंग दल अध्यछ,समाज सेवी,बरियातू)वकील प्रसाद,सूरज जी,संतोष,रविन्द्र सिंह,प्रदीप,मुकेश महतो,जगदीश महतो, मनोज मेहता, सियाराम पांडे, रामनाथ राम, संतोष मालाकार, नीलम देवी, सुबोध, राम मालाकार, सुनील, दिनेश, मिथलेश रजक, राजेंद्र प्रसाद, विशाल, गुडडू जी, काशीफ भाई, एवं तमाम हाउसिंग कॉलोनी निवासी शामिल थे।