रांची: झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। इस गोलीबारी में तीन युवकों को गोली लगी, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव है, जिसे देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
आपसी विवाद के बाद चली गोलियां
डोरंडा के बेलादर मोहल्ले में दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद अचानक फायरिंग शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि जेल में बंद अपराधी अली के गुर्गों ने इस हमले को अंजाम दिया। घायलों में इमरान, तबरेज, नदीम और अंजुम शामिल हैं।
इमरान नाम के एक घायल युवक ने बताया कि अली के गुर्गों ने एक युवक के साथ मारपीट की थी, जो थाने तक पहुंचा, लेकिन विवाद थमने के बजाय और बढ़ गया। इसी के बाद शुक्रवार रात दोनों गुटों में झड़प हुई और अली के लोगों ने फायरिंग कर दी।
रमजान के चलते रात में भी इलाके में चहल-पहल थी, लेकिन अचानक हुई गोलीबारी से भगदड़ मच गई। कई लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे, वहीं कुछ लोग मामूली रूप से घायल भी हो गए।
पुलिस का त्वरित एक्शन, एक दर्जन से ज्यादा हिरासत में
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी राजकुमार मेहता, हटिया डीएसपी, डोरंडा, चुटिया और लोअर बाजार के थानेदार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूरे बेलादर मोहल्ले को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
अब तक एक दर्जन से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
एसपी ने दिया कड़ा संदेश
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा,
“आपसी विवाद के बाद फायरिंग की गई, जिसमें तीन लोगों को गोलियां लगी हैं। एक व्यक्ति के सीने में गोली लगी है, लेकिन सभी की हालत फिलहाल स्थिर है। फायरिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
फिलहाल, पुलिस इलाके में कैंप कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वहीं, स्थानीय लोग अभी भी भय और दहशत के माहौल में हैं ।