हजारीबाग के दनुआ घाटी में गैस टैंकर के पलटने से लगी आग, 3 जिंदा जले..

हज़ारीबाग जिले से 60 किमी दूर झारखंड बिहार के सीमावर्ती जीटी रोड दनुआ घाटी में शनिवार की देर रात पौने दस बजे जोरवाटांड़ पुल से गैस टैंकर गिर गया। इस भीषण घटना में चार हजार लीटर की गैस टंकी फट गयी। इसके कारण भयंकर आग की लपटें उठने लगीं। जीटी रोड के दोनों ओर पांच से सात किमी की क्षेत्रफल में अफरातफरी मच गई। भयंकर आवाज तथा तेज लपटों से क्षेत्र में रात को लाल रोशनी देख लोग दहशत में आ गए। घटनास्थल से पांच किमी दूरी के कई महानेटांड़, बनिवाटांड़, सिलोदर, मूर्तिया, अहरी, नावाडीह, दनुआ के ग्रामीण घर छोड़कर भागने का मन बनाने लगे थे।

मरने वालों में एक यूपी उत्तर प्रदेश और दो बरही और चौपारण निवासी जिंदा जल गए। सड़क दुर्घटना तथा गैस टैंकर में लगी आग के कारण टैंकर चालक रियासत बाबू पिता अब्दुल गफ्फार ग्राम सनकुरवा थाना गौरी गंज जिला अमेठी यूपी निवासी जिंदा जल गया। जीटी रोड से जा रहे तीन वाहन जिसमें कोयला लदा संख्या जेएच10के/3892, चना दाल लदा ट्रेलर संख्या एनएल01एई/9883 तथा एक हाइवा ट्रक भी जलती टैंकर गैस की तेज लपटे में जलकर राख हो गई। इसमें हाइवा ट्रक चालक ग्राम थाना चौपारण के बबलू यादव पिता जगदीश यादव तथा ग्राम पुरहरा थाना बरही का राजू यादव पिता जागो यादव भी जिंदा जल गये। दुर्घटना ग्रस्त भारत गैस टैंकर हल्दिया, बंगाल से दीघा पटना बिहार जा रही थी। बरही डीएसपी नाजिर अख्तर, थाना प्रभारी स्वपन महतो तथा चोरदाहा चेकपोस्ट प्रभारी रंजीत मरांडी, सहदेव मुंडा की सक्रियता तथा दोंनो और जीटी रोड ब्लॉक करने से एक बड़ी घटना टल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×