रांची: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित छठे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (जिफ्फा) के चेयरमैन ऋषि प्रकाश मिश्रा के खिलाफ लालपुर थाना में एफआइआर दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी कार्यपालक दंडाधिकारी जफर हसनात ने दर्ज करवाई है।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
बिना अनुमति के राज्य प्रतीक चिन्ह और नेताओं की तस्वीरों का उपयोग
दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि जिफ्फा के आयोजन में संस्था के चेयरमैन ने बिना किसी अनुमति के झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीरों और राज्य के प्रतीक चिन्ह (लोगो) का उपयोग किया। यह कानूनी रूप से गलत है और इसी आधार पर एफआइआर दर्ज की गई।
प्रशासन ने दूसरे दिन ही रोका आयोजन
झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के आयोजन पर प्रशासन ने दूसरे दिन, रविवार को ही रोक लगा दी। प्रशासन का कहना था कि इस आयोजन को लेकर कोई अनुमति नहीं ली गई थी। हालांकि आयोजकों ने आवेदन दिया था, लेकिन उन्हें अनुमति प्रदान नहीं की गई। इसके अलावा, मोरहाबादी मैदान में किसी भी आयोजन के लिए एक निश्चित शुल्क निर्धारित है, जिसका भुगतान भी आयोजकों द्वारा नहीं किया गया था।
कलाकारों और दर्शकों में नाराजगी
फिल्म फेस्टिवल के अचानक रद्द होने से बाहर से आए कलाकारों में नाराजगी देखने को मिली। इस आयोजन के लिए कई बड़े कलाकारों को आमंत्रित किया गया था। कुछ कलाकार पहले ही आयोजन स्थल पर पहुंच चुके थे, लेकिन कार्यक्रम रद्द होने की सूचना पाकर उन्हें वापस लौटना पड़ा। इसके अलावा, इस फिल्म फेस्टिवल को देखने के लिए हजारों फैंस पहुंचे थे, लेकिन कार्यक्रम रद्द होने की वजह से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा।
आयोजकों की प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले पर जिफ्फा के आयोजकों का कहना है कि उन्होंने सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया था और उन्हें उम्मीद थी कि अनुमति मिल जाएगी। हालांकि, प्रशासन द्वारा अचानक रोक लगाए जाने के कारण आयोजन प्रभावित हुआ। अब यह देखना होगा कि प्रशासन और आयोजकों के बीच इस मामले को लेकर आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।