वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राज्यपाल से मिलकर जताया आभार

रांची। शनिवार को झारखंड के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राजभवन में राज्यपाल-सह-झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से भेंट की। इस दौरान उन्होंने नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय, पलामू के भवन निर्माण की गुणवत्ता एवं अनियमितताओं की जांच कराने हेतु राज्यपाल का आभार व्यक्त किया।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

वित्तमंत्री ने जांच में दोषी पाए गए प्रभारी कुलसचिव, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, सी.सी.डी.सी. एवं प्रॉक्टर आदि अधिकारियों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया। साथ ही, उन्होंने विश्वविद्यालय के भवन निर्माण की गुणवत्ता एवं अन्य अनियमितताओं की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की भी मांग की।

उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी, 2025 को वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राज्यपाल के समक्ष नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय, पलामू के भवन निर्माण की गुणवत्ता को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। राज्यपाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था। समिति ने स्थल निरीक्षण कर विभिन्न विसंगतियों की जांच कर अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी। रिपोर्ट के अनुसार, निर्माण कार्य स्वीकृत प्राक्कलन के अनुरूप नहीं पाया गया तथा संवेदक द्वारा निम्न गुणवत्ता का कार्य किया गया।

इस अवसर पर वित्तमंत्री ने राज्यपाल को राज्य के 2024-25 के राजस्व संग्रहण एवं विकास योजनाओं की प्रगति से भी अवगत कराया। उन्होंने राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने एवं विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्यपाल से आवश्यक सहयोग का अनुरोध किया।

वित्तमंत्री की इस पहल से विश्वविद्यालय में हो रही अनियमितताओं पर रोक लगाने और राज्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×