पवित्र छठ पूजा के लिए चलाई जाएंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें..

महापर्व छठ की पूजा 18 नवंबर से शुरू होकर 21 नवंबर तक मनाया जाएगा। यह पवित्र छठ पूजा बिहारी समाज में बहुत महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। अक्सर लोग इस त्यौहार को सपरिवार मनाने के लिए झारखण्ड से बिहार का सफर तय करते हैं। इसी वजह से इस साल कुछ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलने की अनुमति मिली है।

चूँकि कोरोना वैश्विक माहामारी के कारण सभी ट्रेनों को शुरू करने की अनुमति देना संक्रमण बढ़ने के खतरे को बढ़ाएगा है। इसलिए कुछ ही स्पेशल ट्रेनों को यह अनुमति दी गई है। झारखण्ड में रह रहे लोगों को जल्द से जल्द टिकट्स मिल सकें, इसके लिए दिए गए ट्रेनों की जानकारी पर तुरंत विचार कर अपने और अपने परिवार के लिए टिकट्स बुक कर लें।

ट्रेन नंबर 02364 रांची-पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के सामान्य चेयर कार में 17 नवंबर को 641 सीट, 18 नवंबर को 1017 सीट और 19 नवंबर को 1146 सीटें खाली हैं। एसी चेयर कार में 17 नवंबर को 7 सीट, 18 नवंबर को 38 सीट और 19 नवंबर को 52 सीटें खाली हैं।

ट्रेन नंबर 08624 हटिया-इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन में सामान्य चेयर कार में 17 नवंबर को 25 वेटिंग चल रही है, जबकि 18 नवंबर को 153 सीट, 19 नवंबर को 340 सीट और 20 नवंबर को 348 सीटें खाली हैं।

थर्ड एसी में इस ट्रेन में 16 नवंबर को 57 सीट, 17 नवंबर को 155 सीट, 18 नवंबर को 230 सीट और 19 नवंबर को 262 सीट खाली है। इस ट्रेन में सेकेंड एसी में 16 नवंबर को 3 सीटें खाली हैं, जबकि 17 नवंबर को आरएसी है. 18 नवंबर को 11 सीट, 19 नवंबर को 18 सीट और 20 नवंबर को 30 सीटें खाली हैं। यह ट्रेन हटिया से शाम 7:05 बजे और रांची से शाम को 7:25 बजे रवाना होगी।

दुर्ग-पटना स्पेशल ट्रेन नंबर 08891 रांची से आज यानी सोमवार की रात 9:10 बजे खुलेगी। इस ट्रेन के सामान्य चेयर कार में आज 32 और 17 नवंबर को 18 वेटिंग है। इसके स्लीपर में भी वेटिंग चल रही है।

सोमवार को 39 वेटिंग और मंगलवार को 31 वेटिंग है।

थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी में भी वेटिंग है।
ट्रेन नंबर 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन में सामान्य चेयर में 17 और 18 नवंबर को नो रूम है। 19 नवंबर को 46 वेटिंग है, जबकि 20 नवंबर को 29 सीटें हैं. स्लीपर में 17, 18 और 19 नवंबर को वेटिंग है। 20 और 21 को भी वेटिंग चल रही है।

थर्ड एसी में भी वेटिंग चल रही है, जबकि सेकेंड एसी में 17 और 18 को वेटिंग है। 19 और 20 को इसमें सीटें खाली हैं। .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×