BIT मेसरा में फेस्ट ‘पैंथियन-22’ का आयोजन, जाने पूरी डिटेल्स..

रांची स्थित बीआइटी मेसरा का वार्षिक टेक्निकल फेस्ट ‘पैंथियन-22’ शुक्रवार 14 अक्तूबर शाम 6:00 बजे से शुरू होगा. दरअसल यह फेस्ट दो वर्ष बाद फिजिकल मोड में आयोजित होने वाला है. जिसमें 15 से 17 अक्तूबर तक संस्थान में कुल 28 इवेंट होने वाले है। इस साल फेस्ट का थीम ‘इवॉल्यूशन टू इटरनिटी’ पर रखा गया है। वहीं इस टूर्नामेंट में पूरे भारत के स्कूल, कॉलेज, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज के हजारों विद्यार्थी शामिल होने वाले है। वहीं इच्छुक उम्मीदवारों को 13 अक्तूबर तक अपनी इंट्री दर्ज करानी अनिवार्य है। इसके अलावा ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा मिल रही है।

हिंदुस्तान कॉपर लि के निदेशक रहेंगे मुख्य अतिथि..
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर हिंदुस्तान कॉपर लि के निदेशक संजीव कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि चीफ कॉर्पोरेट सस्टेनिब्लिटी डॉ हिश्मी जामिल हुसैन को शामिल किया जा रहा है। वहीं पैंथियन के दौरान ऑनलाइन टेक टॉक होंगे। जिसमें मुख्य वक्ता डीलॉइड यूनिवर्सिटी, यूएसए के प्राध्यापक डॉ सुशांत सिंह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इस्तेमाल होने वाली तकनीक और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। साथ ही डीडब्ल्यूए हर्बल्स के निदेशक सुशील कुमार तकनीकी सत्र में अपने इनोवेटिव आइडिया ‘पानी में मिनरल की कमी को किस तरह से दूर करें’ इसकी जानकारी देंगे।

होंगे कई इवेंट..
बता दें कि तीन दिवसीय फेस्ट में छह कोर इवेंट होंगे. जिनमें कोडजिला : तीन दिवसीय कोडिंग आधारित गेम्स का संचालन विभिन्न विषय और एजेंडा पर किया जाएगा। वहीं ड्रॉयड ट्रूपर : जिसमें छात्र अपने रोबोटिक कार की प्रदर्शनी करेंगे। इसके साथ ही हैच फ्रॉम स्क्रैच, द पैंथियन क्विज क्यूब डी-कमेंटो, कोड गोल्फ, डाइमेंशन, रैजमैट्स, सेल्फ एक्सेल, मिस्टर एंड मिस पैंथियन। साथ ही सांस्कृतिक संध्या में इंडी फोक थीम पर कार्यक्रम होने वाले है साइबर ब्रिजस्टोन, पिक-वैगन, आस्ता डि-ऑट्स, केम-ए-थॉन सहित अन्य कई आयोजन होने वाले है।