खूंटी : दुर्गोत्सव के दौरान खूंटी थाना की महिला आरक्षी प्रेमलता बारला ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। इसके साथ ही कर्तव्य परायणता से अपने साथियों और अन्य महिला आरक्षियों के लिए प्रेरणा बन गई है। दरअसल, खूंटी थाना की महिला आरक्षी प्रेमलता बारला की तैनाती दुर्गोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भगत सिंह चौक, डीएवी मार्केट परिसर स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में की गई थी। महा अष्ठमी की शाम को पूजा पंडाल परिसर में ही इन्हें पांच हजार रुपये गिरा हुआ मिला। इसे इस महिला आरक्षी ने उठा कर अपने पास रख लिया। इसके कुछ ही देर बाद एक दर्शनार्थी बदहवासी की हालत में वहां पहुंचा और काफी बेचैनी से इधर-उधर कुछ ढूंढने लगा। इस बीच उन्होंने बताया कि कुछ देर पहले ही वे पूजा पंडाल में देवी प्रतिमा दर्शनार्थ आए थे और उसी दौरान उनकी पॉकेट से पांच हजार रुपये कहीं गिर गए।
उक्त परेशान व्यक्ति के कथन से ड्यूटी पर मुस्तैद आरक्षी प्रेमलता बारला समझ गईं कि जो रुपये उन्हें मिले हैं, वे इसी व्यक्ति के हैं। इसके बाद उन्होंने उस व्यक्ति को आश्वस्त किया कि वे परेशान न हों, रुपये उन्हें मिले हैं। इसके साथ ही उन्होंने रुपये लौटा दिया। महिला आरक्षी की इस कर्तव्य परायणता और ईमानदारी की चर्चा सभी की जुबां पर होने लगी, सभी उनकी प्रशंसा करने लगे।