डाकघर बैंक में के खाते से चार बार से अधिक नकद निकासी पर देना होगा शुल्क..

डाकघर बैंक के ग्राहकों के लिए ज़रूरी सूचना है। अब अन्य बैंकों की तरह डाकघर बैंक भी नकद जमा और निकासी पर शुल्क वसूलेगा | डाकघर बैंक की तरफ से इसकी कवायद शुरू की जा रही है | इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आनेवाले एक अप्रैल से इस नियम को लागू करने जा रहा है | जिसके तहत डाकघर बैंक के ग्राहक अपने बेसिक सेविंग खाते से महीने में चार से अधिक बार राशि की निकासी करेंगे तो उन्हें निकासी की गई राशि पर 0.50 प्रतिशत या न्यूनतम 25 रुपए का शुल्क देना होगा | आपको बता दें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) ने आगामी एक अप्रैल से ग्राहकों के लिए नकद निकासी और नकद जमा करने के नियम में बदलाव के संकेत दिए हैं |

मिली जानकारी के अनुसार , आईपीपीबी के नए नियमों के तहत बेसिक सेविंग खाते से एक महीने में चार बार नकद निकासी करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा | वहीं ,चार से अधिक बार नकद निकासी की जाती है, तो उसपर 0.50 प्रतिशत या कम से कम 25 रुपए प्रति निकासी शुल्क के रूप में ग्राहकों को देना होगा | साथ ही , बचत खाता और चालू खाता के मामले में हर महीने 25 हजार रुपए तक की नकद निकासी बिना किसी शुल्क के हो सकती है , लेकिन इससे अधिक की नकद निकासी पर खाताधारकों को निकासी का 0.50 प्रतिशत या न्यूनतम 25 रुपए शुल्क अदा करना होगा | वहीं, सेविंग या करंट खाताधारकों को तय सीमा से अधिक नगद जमा पर भी शुल्क देना होगा |

जानकारी के अनुसार इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से इससे संबंधित सूचना जारी की गई है | जिसके तहत आनेवाले एक अप्रैल से निर्धारित सीमा से अधिक बार नकद निकासी या नगद जमा पर ग्राहकों को अलग से शुल्क देना होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×