झारखण्ड सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना से मृत लोगों के परिजनों को मिलेगा 50 हजार मुआवजा..
कोरोना महामारी की वजह से सैकड़ों लोगों ने जान गंवाई। अब इन सभी मृतकों के आश्रितों को मुआवजा दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हेमंत सरकार जनता के सुख-दु:ख में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से मृतक लोगों की कमी को तो हम पूरी नहीं कर सकते हैं, लेकिन इस दु:ख की घड़ी में राज्य सरकार सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों को राज्य आपदा प्रबंधन विभाग कोष से 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी। इसके लिए राज्य के सभी डीसी को राशि वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि कोरोना से मृतक हुए लोगों के परिजनों को राज्य सरकार 50 हजार रुपए का सहयोग राशि देगी।हेमंत सरकार जनता के सुख दुख में शामिल हैं, कोरोना से हुए मृतकों की कमी को तो हम पूरी नही कर सकते हैं लेकिन इस दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। pic.twitter.com/inmDr9tE0I
— Banna Gupta (@BannaGupta76) December 8, 2021
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य के सभी जिलों के लिए अभी 25 करोड़ 66 लाख 50 हजार रुपये की राशि आवंटित कर दी गयी है। कहा कि सभी डीसी को निर्देश दिया गया है कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सभी आश्रितों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराना सुनिश्चित करें। बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 5141 लाेगों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे अधिक राजधानी रांची में 1585 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं पूर्वी सिंहभूम में 1048 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में राज्य में मात्र 136 एक्टिव केस बचे हैं।