राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में पुलिस द्वारा नकली जीन्स फैक्ट्री का रहस्य प्रकटन किया गया। शुक्रवार को हिंदपीढ़ी से मिली शिकायत के बाद पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कंपनियों के नकली टीशर्ट व जीन्स बरामद किए गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के कई बड़े कारोबारी नकली टीशर्ट एवं जीन्स के कारोबार में शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार अपर बाजार स्थित नेहा इंटरप्राइजेज के मालिक अरुण धानुक द्वारा हिंदपीढ़ी स्थित लाह फक्ट्री में स्पार्की कंपनी के कपड़े बनाये जा रहे थे। बाजार में धड़ल्ले से इन कपड़ों को सस्ते दर में बेचा जा रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही कंपनी के अधिकारियों ने हिंदपीढ़ी थाने में लिखित प्राथमिकी दर्ज करायी। शुक्रवार को थानेदार ज्ञान रंजन द्वारा गठित टीम ने छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में कपड़ों के साथ मशीन भी जब्त कर ली। इधर आरोपी अरुण धानुका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।