दूसरी बार बना आयुक्त मुकेश कुमार का फेक फेसबुक अकाउंट, यूजर्स से 15000 रुपये तक की डिमांड..

रांची: आदिवासी कल्याण आयुक्त मुकेश कुमार के नाम पर पैसे वसूलने का मामला सामने आया है. दरअसल, उनके सोशल मीडिया अकाउंट का किसी ने क्लोन बना लिया है और बाकी यूजर्स से पैसे की डिमांड की जा रही है. यह दूसरी बार है जब उनके क्लोन फेसबुक अकाउंट किसी ने बनाया है. आपको बता दें कि हाल ही में मुकेश कुमार को भारत गौरव अवार्ड से नवाजा गया था. इन्होंने नक्सल क्षेत्रों में कई उपयोगी कार्य किए हैं. करीब 25,000 से अधिक ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह कार्यों से इन्होंने जोड़ने का भी कार्य किया. ये सब वैसी महिलाएं थी जो मादक पदार्थ बेचती थीं. उन्हें मुकेश कुमार ने मुख्यधारा से जोड़ा. जिनमें से कई आज राज्य व देश की बढ़ोतरी में अपना योगदान दे रही हैं. इतना ही नहीं इन्होंने कोरोना काल में भी कई जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया साथ ही साथ अपने कार्यालय में भी कई सराहनीय कार्य किए जिनकी अंतर्राष्ट्रीय पटल पर प्रशंसा की गई.

मिली जानकारी के मुताबिक यह दूसरी बार है जब इनके सोशल मीडिया हैंडल का फेक आईडी बनाया गया है. किसी ने इनके नाम से अवैध रूप से पैसे वसूलने की कोशिश भी की है. एक यूजर ने झारखंड अपडेट के साथ उनके अकाउंट से हुए चैट का वीडियो साझा किया है. जिसमें आयुक्त मुकेश कुमार के नाम से बनी आईडी से 15000 तक की डिमांड करते देखा जा सकता है.

दरअसल, यूजर को उनके फेक अकाउंट अंदेशा हो चुका था. इसलिए उसने उनके चैट का वीडियो बना लिया. वीडियो में इनके अकाउंट से 15000 रुपये तक की डिमांड करते देखा जा सकता है. साथ ही साथ अगले दिन 12:00 बजे तक लौटा देने की बात भी कही जाती है. आपको बता दें कि जिससे यह पैसे मांगे गए है वह कोई छात्र है. झारखंड अपडेट की टीम ने आयुक्त को जब इसकी सूचना दी तो उन्होंने कहा- प्लीज ब्लॉक एंड रिपोर्ट.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×