आर्मी बहाली के दौरान छह अभ्यर्थियों के पास से फ़र्ज़ी प्रमाणपत्र बरामद..

रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रहे सेना भर्ती रैली के दौरान फ़र्ज़ी प्रमाणपत्र के साथ छह अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। सभी के पास दिल्ली, बिहार एवं मध्य प्रदेश के नकली प्रमाणपत्र थे। इसके बाद आर्मी इंटेलिजेंस के रांची शाखा को इस बात की जानकारी दी गयी।

सूचना मिलते ही आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने अभ्यर्थियों को धर दबोचा। हालाँकि उन्हें प्रमाणपत्र उपलब्ध करने वाला दलाल फरार है। पकड़े गए अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें बिहार और मध्य प्रदेश के दलालों ने आर्मी में बहाली का झांसा दे कर फ़र्ज़ी प्रमाणपत्र मुहैया कराया था। इस कार्य के लिए दलालों द्वारा उनसे मोटी रकम भी वसूली गयी थी। फिलहाल सभी को लालपुर थाना के पुलिस को सौंप दिया गया है जहां एफआईआर दर्ज करवाने की प्रक्रिया चल रही है।

अभ्यर्थियों का कहना कि प्रमाणपत्र बनाने के बदले में दलालों ने 5 हज़ार से 10 हज़ार तक की रकम ली थी और नौकरी लगने के बाद लाखों रुपये देने की बात तय हुई थी। अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली और श्री नारायणपुर मथुरापुर, बिहार से बनाया गया था। पुलिस दलालों के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है।

गौरतलब है कि रांची के मोरहाबादी मैदान में सेना भर्ती अभियान चल रहा है, जिसकी शुरुआत 10 मार्च, 2021 से हुई। आर्मी भर्ती रैली के दौरान भारी संख्या में युवा हिस्सा ले रहे हैं। रांची जिला प्रशासन की ओर से चयन स्थल पर व्यवस्था कायम रखने के लिए ठोस इंतज़ाम किया गया है। चयन प्रक्रिया के पहले दिन 54 युवाओं को चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित किया गया। जो अभ्यर्थी बहाली के दौरान उत्तीर्ण होंगे वे चिकित्सा जांच एवं लिखित परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे। अधिसूचना में उल्लेखित मूल दस्तावेज एवं एडमिट कार्ड लाना सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगा।

बहाली में हिस्सा लेने आये अभ्यर्थियों को साफ़ तौर पर कहा गया कि वे अपनी आयु और शैक्षणिक योग्यता की पुष्टि के बाद ही बहाली में हिस्सा लें। साथ ही उन्हें ये भी कहा गया कि बहाली के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा जमा किये गए दस्तावेज़ों की जांच के बाद ही उनका चयन किया जाएगा। यदि कोई अभ्यर्थी नकली दस्तावेज़ों के साथ पकड़ा गया तो उसे पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

आपको बता दें कि सेना की बहाली के दौरान अभ्यर्थियों का कोविड-19 से जुड़े दिशा निर्देशों का पालन करना आवश्यक है। बहाली के दौरान अभ्यर्थियों को मास्क, दस्ताना एवं सैनिटिज़ेर का उपयोग करते रहना है। साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा कोविड-19 मुक्त अथवा असंक्रमित प्रमाण पत्र, जो राज्य या जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 48 घंटे पूर्व जारी किया गया हो और नो रिस्क प्रमाण पत्र पेश करना आवश्यक होगा।

सेना बहाली को ले कर joinindianarmy.nic.in पर बहाली से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×