गर्भवती को दी गई आयरन की एक्सपायरी दवाएं, स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल..
झारखंड सरकार का स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से चर्चा में है क्योंकि इस विभाग की लापरवाही की एक घटना सामने आई है। गोड्डा सदर प्रखंड अंतर्गत कुरमन आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं को आयरन की एक्सपायरी दवाईयां दे दी गई। गर्भवती महिलाओं में अंजु कुजर, पूजा कुमारी, मनीषा कुमारी को आयरन एण्ड फोलिक एसिड नाम की इस दवाई 3 माह की खुराक दी गई थी।
गर्भवती महिलाओं के बीच वितरित इस दवाई के बैच पर झारखंड सरकार का लोगो छपा हुआ था। पूछताछ के दौरान गर्भवती महिला ने बताया कि यह दवाईयां आंगनबाड़ी में एएनएम द्वारा दी गई थी। महिलाओं द्वारा दवाई के सेवन के बाद उन्हें कई तकलीफों की शिकायत होने लगी और उनका असर दिखने लगा। जब दवाइयों की एक्सपायरी डेट की जाँच की गई तो उस पर 01/2021 लिखा हुआ था। जिसके आधार पर लगभग डेढ़ महीने पहले ही इन दवाईयों सेवन की तारीख समाप्त हो चुकी है।
इस मामले में जब गोड्डा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से पूछताछ की गई तो उन्होंने इसे जाँच का गंभीर विषय बताते हुए कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।