रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की 11वीं और 13वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का लंबित परिणाम जल्द जारी होने की उम्मीद बढ़ गई है। शनिवार को राज्यपाल संतोष गंगवार ने एक बार फिर छात्र नेताओं को राजभवन बुलाया और पूरे मामले पर गंभीरता से चर्चा की। यह पिछले 24 घंटों में राज्यपाल और छात्र प्रतिनिधियों के बीच दूसरी मुलाकात थी, जिससे छात्र समुदाय में एक नई आशा जगी है।
छात्र नेता देवेंद्र महतो ने बताया कि परिणाम पिछले 11 महीनों से लंबित है, जिससे हजारों अभ्यर्थी मानसिक तनाव में हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सिर्फ झारखंड ही ऐसा राज्य है, जहां आयोग ने रिजल्ट रोककर रखा है।
राज्यपाल ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए खुद जेपीएससी अधिकारियों से फोन पर बात की। बातचीत के दौरान आयोग ने रिजल्ट जारी करने के लिए 10 से 12 दिन का समय मांगा है। राज्यपाल ने छात्रों को आश्वस्त किया कि लंबित परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे।
गौरतलब है कि 16 मई को डुमरी विधायक जयराम महतो की पहल पर जेपीएससी कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियों और छात्र नेताओं ने अपना आंदोलन समाप्त किया था। इसके बाद राज्यपाल ने विधायक जयराम महतो के अनुरोध पर छात्र नेताओं से मुलाकात की और पूरे प्रकरण की जानकारी ली।
छात्र नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि मई माह तक का अल्टीमेटम दिया गया है। यदि इस अवधि के भीतर परिणाम जारी नहीं हुआ, तो जून में राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा। देवेंद्र महतो ने कहा कि “जून को हम ‘आंदोलन का महीना’ बना देंगे, जैसा कि ’60-40 आंदोलन’ के समय हुआ था।”
छात्र नेताओं का कहना है कि इस बार आंदोलन सिर्फ जेपीएससी कार्यालय तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि राज्यभर में चक्का जाम और झारखंड बंद की तैयारी की जाएगी।
अंत में छात्र नेताओं ने राज्यपाल पर भरोसा जताते हुए कहा कि “उनकी सक्रियता और पहल से हमें उम्मीद है कि अब जेपीएससी का रिजल्ट जल्द प्रकाशित होगा।”