पहले नीट पेपर लीक मामला फिर यूजीसी-नेट की परीक्षा रद्द होने को लेकर माहौल पहले से ही काफी गरमाई हुई है. ऐसे में रांची के टेक्निकल यूनिवर्सिटी (जेयूटी) यूनिवर्सिटी का एक मामला सामने आया है जहां पॉलिटेक्निक की परीक्षा में बड़ी लापरवाही हुई है.
पूरा मामला..
झारखंड के रांची में स्थित टेक्निकल यूनिवर्सिटी (जेयूटी) में पॉलिटेक्निक की परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी की गई है. बुधवार को राज्यभर के पॉलिटेक्निक कॉलेजेस में दूसरी पाली में डिप्लोमा पार्ट थर्ड की माइनिंग मैथेड नो कोल (एम-302) पेपर की परीक्षा थी. परीक्षा दोपहर 1:30 बजे शुरु हुई थी जहां विद्यार्थियों को प्राप्त हुए प्रश्नपत्र में जो प्रश्न आए थे वो सेकेंड ईयर (ओपन कास्ट माइनिंग) के थे. वहीं पेपर से संबंधित एक भी प्रश्न ना आने पर विद्यार्थियों के विरोध पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षा रद्द कर दी है. इस परीक्षा में राज्यभर में 2 हजार से ज्यादा शामिल हुए थे. छात्रों के विरोध बाद कई सेंटर इंचार्ज ने जेयूटी से मार्गदर्शन मांगा. एक घंटे बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी केंद्रों पर एम 302 पेपर की परीक्षा रद्द करने की जानकारी दी. इसके बाद छात्रों को हॉल से बाहर जाने को कहा गया.
छात्रों ने लगाए प्रशासन पर आरोप..
पॉलिटेक्निक के छात्रों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें 2 घंटे तक परीक्षा भवन में रोके रखा गया, यूनिवर्सिटी प्रशासन की लापरवाही का नतीजा हम सबको झेलना पड़ रहा है. 20 जून को फिर से परीक्षा लिया गया और शुक्रवार 21 जून को मिनिंग एनवायरनमेंट का एग्जाम है. लगातार हो रहे एग्जाम के वजह से हमें तैयारी का मौका भी नहीं मिल पा रहा है.