अप्रैल में 50 सीटों के साथ शुरू हो सकता है ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज

राज्य में मेडिकल शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी दिशा में राजधानी रांची में जल्द ही ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होने जा रही है। यह मेडिकल कॉलेज 50 एमबीबीएस सीटों के साथ अप्रैल में कार्यरत हो सकता है। नामकुम स्थित ईएसआईसी अस्पताल को मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित किया गया है, जिससे राज्य में मेडिकल सीटों की संख्या बढ़ सके। 220 बेड के इस अस्पताल में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी अपनी सेवाएं देंगे।

‎Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

तीन साल में रांची में होंगे चार मेडिकल कॉलेज

वर्तमान में रांची में सिर्फ एक ही मेडिकल कॉलेज, रिम्स है। लेकिन आने वाले तीन वर्षों में राजधानी में कुल चार मेडिकल कॉलेज होंगे। इससे एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 500 हो जाएंगी।

रिम्स में सीटें बढ़ाने की तैयारी
रिम्स में फिलहाल 180 एमबीबीएस सीटें हैं, लेकिन इसे 250 करने की योजना बनाई जा रही है। एनएमसी (राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग) से इसके लिए अनुरोध किया जाएगा। पिछले पांच वर्षों में रिम्स में एमबीबीएस क्लास के लिए अलग एकेडमिक बिल्डिंग बनाई जा चुकी है और मैनपावर की नियुक्ति की प्रक्रिया भी जारी है।

रांची में दो नए मेडिकल कॉलेज

रांची में दो और नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की योजना बनाई गई है। कांके के सुकुरहुटू में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज, जिसे रिम्स-2 के नाम से जाना जाएगा, का निर्माण किया जा रहा है। इस कॉलेज में 100 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध होंगी। इसके अलावा स्मार्ट सिटी क्षेत्र में अपोलो ग्रुप के सहयोग से एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा, जहां भी 100 सीटें रहेंगी। इन दोनों मेडिकल कॉलेजों को अगले तीन वर्षों में शुरू करने की योजना है।

स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार बढ़ाया जा रहा है। कांके में 700 बेड वाले मेडिकल कॉलेज के निर्माण की डीपीआर लगभग तैयार हो चुकी है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। साथ ही, रिम्स में भी एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

राज्य सरकार की यह पहल न सिर्फ मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम है, बल्कि इससे झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार होगा। आने वाले वर्षों में रांची को एक प्रमुख मेडिकल हब के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×