हजारीबाग के इंजीनियर आकाश को एलन मस्क ने किया सम्मानित..

विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter खरीदने के बाद लगातार सुर्खियों में है। विशेषकर इस बात से की कंपनी ने लगातार पुराने कर्मचारियाकं की छंटनी करना आरंभ कर दिया है, परंतु इन सब के बीच Twitter कंपनी ने झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के एक युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सम्मानित किया है। नाम है आकाश गौरव। ब्लॉक मोड़ स्थित मूर्ति मार्केट के मालिक अरुण वर्णवाल के पुत्र आकाश गौरव को एलन मस्क ने अमेरिका में सम्मानित किया है।

तीन माह पहले ज्वाइन किया Twitter
आकाश गौरव ने महज 3 माह पूर्व Twitter ज्वाइन किया है। उन्होंने अपने बेहतर कार्य से कंपनी का दिल जीत लिया है। उनके बेहतर कार्य को देखते हुए एलन मस्क ने उन्हें लैपटॉप उपहार स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया है। यह सम्मान एलन मस्क ने स्वयं अपने हाथों से आकाश गौरव को दिया है। परिजन के अनुसार, आकाश गौरव ने टैक्सास यूनिवर्सिटी से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। पढ़ाई के बाद वह कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने Twitter कंपनी में बतौर सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर नौकरी ज्वाइन की है। आकाश गौरव बचपन से ही काफी मेधावी रहे हैं। कंपनी चीफ द्वारा सम्मानित किए जाने की सूचना से घर परिवार में काफी खुशी है।

वर्ष 2013 से अमेरिका में रह रहे आकाश..
आकाश गौरव के परिजन ने बताया कि आकाश गौरव वर्ष 2013 से ही अमेरिका में रहते हैं। तीन महीना पहले उन्होंने Twitter कंपनी को ज्वाइन किया था। आकाश ने बहुत कम समय में ही अपने काम के बूते Twitter कंपनी में अच्छी छवि बना ली है। उनके काम की जमकर सराहना हो रही है। स्वयं एलन मस्क ने उनके काम की तारीफ करते हुए उन्हें लैपटॉप देकर प्रोत्साहित किया है। आकाश गौरव इससे बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने स्वयं फोन कर घरवालों को इसकी जानकारी दी।

कंपनी के लोगों ने आकाश गौरव को दी बधाई..
आकाश गौरव को अमेरिका में सम्मानित किये जाने पर उनके परिवार एवं उनकी पिता की कंपनी के एमडी निया आलम, सतीश कुमार, मंटू कुमार, बिनोद सिंह, बबलू कुमार, एमडी मकसूद, तालेश्वर लाल वर्णवाल, रंजीत वर्णवाल, रिशु वर्णवाल, अशोक वर्णवाल सहित कई लोगों ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×