बिजली बिल ने बढ़ाई उपभोक्ताओं की टेंशन, किश्तों में बिल भरने की सलाह..

रांची: कोरोना के कारण सरकार ने लोगों को कुछ चीजों में छूट दे रखी थी। कोरोना के कारण बिजली विभाग के कर्मचारी मीटर रीडिंग कुछ महीनों से नहीं कर सके थे। बता दें कि मार्च से बिजली विभाग के कर्मचारी ऑन स्पॉट बिलिंग के लिए लोगों के घर नहीं गए थे। लेकिन अब तीन महीने बाद मीटर रीडिंग की जा रही है। ऐसे में लोगों के पास 3 महीने का बिजली बिल एक साथ पहुंच रहा है। जिससे लोगों की टेंशन बढ़ गई है। कई उपभोक्ता एक साथ तीन गुना रकम जमा करने की स्थिति में नहीं है।

दरअसल बिजली विभाग खुद ही रीडिंग नहीं ले सका था इसलिए विभाग द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल 4 किस्तों में भरने की सुविधा दे रहा है। जिससे लोगों को थोड़ी राहत जरूरी मिली हैं। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक के के वर्मा ने कहा है कि 3 महीने का एक साथ आ रहे बिजली बिल से उपभोक्ताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उपभोक्ता चाहे तो बिल को किश्त में जमा कर सकते हैं।

वहीं इस संबंध में निर्देश सभी जीएम और एसई को दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर मार्च से मई तक ऑन स्पॉट बिलिंग और मीटर रीडिंग नहीं हो पाई। जून से यह शुरू हो गई है। जिनलोगों ने ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर दिया है उनका समायोजन हो रहा है। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अगले सप्ताह से कैंप आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में विवादित और त्रुटिपूर्ण बिल का समाधान भी किया जाएगा।