रांची की सड़कों पर जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन दौड़ने वाले हैं। इसके साथ ही लोगों को पेपर टिकटिंग की जगह इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग की सुविधा का भी लाभ मिलने वाला है। रांची नगर निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए नगर निगम ट्रांजेक्शन एडवाइजर नियुक्त करेगा और शहर की सड़कों का सर्वे करायेगा। मंगलवार को टंडन अर्बन सॉल्यूशन और क्रेडिबल एमएनसी कंपनी के प्रतिनिधियों ने निगम के पदाधिकारियों के समक्ष प्रेजेंटेशन देकर सिटी बस के परिचालन से संबंधित जानकारी दी। दो में से जिस कंपनी का चयन होगा, उसे शहर में सिटी बस चलाने के लिए डीपीआर बनाना होगा।
सिटी बस के लिए रूट मैप, क्षेत्रवार यात्रियों की संख्या का आकलन, सामान्य बस, एसी बस और आधुनिक इलेक्ट्रिक बस की जरूरत, रूट के अनुसार बसों का किराया, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित करने, इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग सहित यात्रियों की सुरक्षा पर विस्तृत प्लान बनाने होंगे। इसके बाद पीपीपी मोड पर बस चलाने के लिए एजेंसी का चयन किया जायेगा।
गौरतलब है की निगम का फोकस मुख्य रूप से शहर में निजी वाहनों के उपयोग को कम करने व लोगों को बेहतर बस सेवा देने पर केंद्रित है। इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार, अधीक्षण अभियंता रामा शंकर राम, कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार, नगर प्रबंधक मृत्युंजय कुमार, आईटीडीपी के प्रतिनिधि मो फराज एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।