रांची: दुमका से विधायक बसंत सोरेन के मामले में निर्वाचन आयोग ने आज की सुनवाई पूरी कर ली है. अब 29 अगस्त को सुनवाई होगी. बता दें कि इससे पहले आयोग ने बसंत सोरेन के मामले में सुनवाई के लिए 22 अगस्त यानी आज की तिथि निर्धारित की थी. जिसे अब 29 अगस्त की तारीख मुकर्रर कर दी है. विधायक बसंत सोरेन के खिलाफ भाजपा ने पद का दुरुपयोग करने की शिकायत करते हुए झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को ज्ञापन सौंपा था. भाजपा नेताओं के द्वारा दिए गए ज्ञापन में मांग की गई थी कि बसंत सोरेन को अयोग्य घोषित किया जाये.
18 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन से संबंधित मामले में हुई सुनवाई..
बता दें कि इससे पहले 18 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन से संबंधित खनन पट्टा मामले कि निर्वाचन आयोग में सुनवाई पूरी हो गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भाजपा दोनों की तरफ के वकीलों ने अपना पक्ष रखा था. जो भी आवश्यक डॉक्यूमेंट थे उसे निर्वाचन आयोग को सौंप दिया गया है. अब फैसले का इंतजार किया जा रहा है. निर्वाचन आयोग किसी भी दिन अपना फैसला सुना सकती है.
भाजपा नेताओं ने लगाया आरोप..
बता दें कि राज्यपाल से भाजपा नेताओं ने बसंत सोरेन के खिलाफ शिकायत कर उन्हें खनन कंपनी में साझेदार बताया है. बसंत सोरेन के खिलाफ भी भाजपा ने पद का दुरुपयोग करने की शिकायत रमेश बैस से की थी. दुमका विधायक को अयोग्य करार दिए जाने की मांग की गई थी. राज्यपाल रमेश बैस ने बसंत सोरेन से जुड़ा यह मामला भी आवश्यक कार्रवाई के लिए भारत निर्वाचन आयोग को भेजा था. अब इन मामलों में दोनों भाइयों की चुनाव आयोग में पेशी जारी है.