उत्पाद विभाग की सख्त कार्रवाई के तहत रांची के विभिन्न इलाकों में शराब की खुदरा बिक्री में एमआरपी से अधिक वसूली करने के मामले में आठ दुकानदारों को पकड़ा गया है। पकड़े गए दुकानदारों पर जुर्माना लगाने की प्रक्रिया जारी है। इनमें अरगोड़ा से एक, डिबडिह से एक, टाटीसिलवे से तीन और नामकुम से तीन दुकानदार शामिल हैं।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
रांची के सहायक आयुक्त उत्पाद अरुण कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि रांची में एमआरपी से अधिक वसूली के मामलों में अब तक 1.20 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया जा चुका है। इनमें प्लेसमेंट एजेंसी के विरुद्ध 80 लाख रुपये के जुर्माने की अनुशंसा की गई है, जबकि शराब दुकानों के कर्मचारियों से 40 लाख रुपये नकद वसूला गया है। यह आंकड़े पिछले छह महीनों के हैं। विभाग की लगातार कार्रवाई के बावजूद कई दुकानदार अतिरिक्त पैसे वसूलने से बाज नहीं आ रहे हैं।
मंत्री की सख्ती के बाद तेज हुई कार्रवाई
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने एमआरपी से अधिक वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगर किसी दुकान से एमआरपी से अधिक वसूली की शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारियों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री की चेतावनी के बाद पूरे राज्य में उत्पाद विभाग सक्रिय हो गया है और एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। पिछले छह महीनों में रांची में करीब 40 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है। इसके अलावा, प्लेसमेंट एजेंसियों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।
उत्पाद विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है ताकि लोगों को उचित दर पर शराब उपलब्ध कराई जा सके और किसी भी दुकानदार को ग्राहकों से अधिक वसूली करने से रोका जा सके। विभाग की इस कार्रवाई से अन्य दुकानदारों को भी सतर्क रहने की जरूरत है, अन्यथा उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।