बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र का असर झारखंड के मौसम पर पड़ने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर 9 अलर्ट जारी किए हैं. इस चेतावनी के तहत 20 जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना है.
लगातार 9 बार अलर्ट जारी
आईएमडी के रांची स्थित मौसम केंद्र ने गुरुवार की सुबह से अब तक 9 अलर्ट जारी किए हैं, जिसमें बताया गया है कि राज्य के 20 जिलों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है. पहली चेतावनी में मौसम विभाग ने लातेहार और लोहरदगा जिलों में कुछ घंटों के अंदर बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई थी.
इन 20 जिलों में बारिश का अलर्ट
बारिश का अलर्ट जिन 20 जिलों में जारी किया गया है, उनमें लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, दुमका, धनबाद, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, रांची, गढ़वा, सरायकेला-खरसावां, चतरा, पलामू, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, कोडरमा, बोकारो और देवघर शामिल हैं. खासतौर पर पाकुड़ और दुमका में गरज के साथ वज्रपात और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
लगातार अलर्ट जारी, कई जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग की ओर से लगातार अलर्ट जारी किए जा रहे हैं. दूसरे येलो अलर्ट में पाकुड़ और दुमका में अगले कुछ घंटों में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई थी. इसके बाद चार घंटे के अंतराल में तीसरी चेतावनी जारी की गई, जिसमें राजधानी रांची समेत 7 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई. इन जिलों में धनबाद, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, लोहरदगा और रांची शामिल थे.
तेजी से बदलता मौसम, लगातार चौथे अलर्ट में शामिल हुए नए जिले
तीसरे अलर्ट के एक घंटे बाद मौसम विभाग ने चौथा अलर्ट जारी किया. इस अलर्ट में गढ़वा, लातेहार और सरायकेला-खरसावां जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई. इसके बाद पांचवां अलर्ट जारी किया गया, जिसमें रांची शहर में अगले दो घंटों के भीतर बारिश की संभावना जताई गई.
सात मिनट बाद छठी चेतावनी जारी
महज सात मिनट के बाद ही मौसम विभाग ने छठा अलर्ट जारी कर चतरा, पलामू, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना बताई. इसके बाद सातवां अलर्ट डेढ़ घंटे के अंतराल में जारी किया गया, जिसमें 12 जिलों को सतर्क किया गया. इन जिलों में चतरा, गढ़वा, हजारीबाग, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रांची, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम शामिल थे.
रांची शहर के लिए विशेष चेतावनी
रांची के लिए विशेष रूप से सातवें अलर्ट के साथ एक अलग चेतावनी जारी की गई, जिसमें अगले दो घंटों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई गई. इसके लगभग 1 घंटे 40 मिनट बाद 9वीं बार अलर्ट जारी किया गया, जिसमें बोकारो, देवघर, गिरिडीह और जामताड़ा जिलों के कुछ हिस्सों में अगले एक से तीन घंटों में हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना बताई गई.
सावधानी बरतने की अपील
मौसम विभाग ने लोगों को खराब मौसम में सतर्क और सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने सलाह दी है कि खराब मौसम में अगर कहीं फंस जाएं, तो तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. खेत या जंगल में हों, तो वहां से तुरंत निकल जाएं और पेड़ों के नीचे या बिजली के खंभों के पास न खड़े रहें. पक्की छत के नीचे शरण लें.