झारखंड के शिक्षा मंत्री 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को भेंट करेंगे कार..

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इसरी बाजार स्थित पारसनाथ इंटर-डिग्री कॉलेज के 38वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मैट्रिक बोर्ड और इंटर में राज्य स्तर पर टाॅपर छात्र और छात्राओं को अपनी ओर से ऑल्टो कार भेंट करेंगे। वहां मंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों को मन लगाकर पढ़ान चाहिए और शिक्षक भी उन्हें पढ़ाने में कोई लापरवाही न बरतें। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार झारखंड के तीन टाॅपर प्रथम, द्वितीय व तृतीय को क्रमश: तीन लाख, दो लाख और एक लाख रुपए राशि का आर्थिक सहयोग दे रही है।

शिक्षकों को ड्रेस कोड में आने को कहा..
वहीं शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि शिक्षक अपने ड्रेस कोड काली पैंट, शर्ट और टाई पहन कर काॅलेज आएं। साथ ही उन्होंने काॅलेज कर्मियों की समस्याओं पर कहा कि रिजल्ट बेहतर दीजिए, फिर वह अपने स्तर से समस्याओं को हल करेंगे। वहीं कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने कहा कि झारखंड की पहचान 1932 की खतियान आधारित नियोजन नीति, ओबीसी 27 फीसदी आरक्षण समेत अन्य राज्यहित मुद्दे को कैबिनेट में पास कर जनता की मांग पूरी कर दी गई है। साथ ही विद्यार्थियों से कहा कि आप लोगों को नौकरी के लिए कड़ी मेहनत से पढ़ाई करनी होगी। सरकार आपके साथ है। प्रोफेसरों से कहा कि आपकी पढ़ाई मजबूत और अच्छी रहेगी तो काॅलेज में बच्चों का नामांकन 100 प्रतिशत होगा। जिस तरह नेतरहाट स्कूल जंगल के बीच बसा है, फिर भी वहां बच्चों के दाखिले के लिए भीड़ लगी रहती है। इस एक मात्र कारण वहां हो रही अच्छी पढ़ाई है। अगर आप सब भी छात्रों को अच्छे से पढ़ाए तो हमारा झारखंड सब राज्य से आगे रहेगा।

छात्रों का किया सम्मान..
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान छात्रा प्रियंका महतो ने शिक्षा मंत्री को उनका चित्र भेंट किया। साथ ही स्नातक की फाइनल परीक्षा में विभिन्न संकायों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही इंटर की वार्षिक परीक्षा में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। जिसके बाद इस कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से प्राध्यापक प्रो. केके पांडेय और प्रो. गौतम सिंह ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि काॅलेज सचिव डाॅ. मृगेन्द्र नारायण सिंह और काॅलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. टीसी मिश्रा उपस्थित थे। साथ ही डिग्री काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. मनोज मिश्रा, इंटर काॅलेज के प्राचार्य प्रो. गौरीशंकर पांडेय, बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, पूर्व प्राचार्य डाॅ. शमसुल हक, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं इस खास मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×