झारखंड में फिर बढ़ने लगी सियासी हलचल, सीएम हेमंत सोरेन से कल ED करेगी पूछताछ..

Ranchi :झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से गुरुवार को होने वाली प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के पहले राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में बुधवार शाम को सत्ताधारी गठबंधन जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई है। इसके पहले कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने अपने आवास पर पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई। इन बैठकों में ईडी के समन से लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

बता दें की यह दूसरी बार है जब मुख्यमंत्री को ईडी ने समन किया गया है। इसके पहले हेमंत सोरेन को 3 नवंबर को भी पूछताछ के लिए समन भेजा गया था। लेकिन उन्होंने पहले से तय कार्यक्रमों में अपनी व्यस्तताओं का हवाला देते हुए ईडी से तीन हफ्ते का वक्त मांगा था। इस पर ईडी ने उन्हें तीन के बदले दो हफ्ते का वक्त दिया और दूसरी बार समन जारी कर 17 नवंबर की तारीख तय की गई है। यह संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री गुरुवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे तक ईडी के दफ्तर में पहुंच जाएंगे। बताया जा रहा कि सीएम से पूछताछ के लिए ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर कपिल राज सहित कई बड़े अफसर रांची पहुंच गए हैं।

1000 करोड़ का अवैध खनन व मनी लांड्रिंग केस..
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछने के लिए ईडी ने अपना होमवर्क भी भरपूर किया है। बताया जा रहा है कि ईडी के पास 200 से अधिक प्रश्न तैयार हैं, जिसे मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा। उसका जवाब मांगा जाएगा। ये सवाल संताल परगना के क्षेत्र में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के दौरान आए हैं। मुख्यमंत्री के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ में कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जिसमें उसने मुख्यमंत्री के सहयोग से अवैध काम कराने के आरोपों को स्वीकार किया।

ईडी दफ्तर, राजभवन व भाजपा कार्यालय की सुरक्षा कड़ी..
इधर रांची में एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय की सुरक्षा कड़ी की गई है। यहां गुरुवार की सुबह से ही बैरिकेडिंग हो जाएगी। ईडी कार्यालय में सीआरपीएफ, जैप, आइआरबी, एसआइआरबी के जवानों को तैनात किया जाएगा। यहां फायर ब्रिगेड व अश्रु गैस का दस्ता भी तैनात किया जाएगा। मुख्यमंत्री को समन किए जाने के बाद से ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में उबाल है। पुलिस मुख्यालय इसका आकलन कर रहा है और सभी संबंधित जिलों को अलर्ट किया है कि कहीं कोई जुलूस, रैली दिखे तो उसपर नजर रखें, उसे हिंसक न होने दें। ईडी की पूछताछ के मद्देनजर भाजपा कार्यालय व राजभवन की भी सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×