सीएम हेमंत के आग्रह को ED ने ठुकराया, 17 नवंबर को ही होगी पूछताछ..

रांची: संताल में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए किए गए ईडी के समन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 17 के बजाय एक दिन पहले यानी 16 नवंबर को ही पूछताछ करने के लिए ईडी को पत्र लिखा है। हालांकि, ईडी ने तकनीकी कारणों से उनके पत्र को अस्वीकृत कर दिया है। इस पूरे प्रकरण में ईडी 17 नवंबर को ही मुख्यमंत्री से पूछताछ करने के लिए तैयार है। बता दें की कुछ दिन पहले ही ईडी ने मुख्यमंत्री को दूसरा समन कर 17 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। इससे पहले पहला समन कर उन्हें 3 नवंबर को हाजिर होने के लिए लिखा था, लेकिन मुख्यमंत्री उक्त तिथि को उपस्थित नहीं हुए थे और उन्होंने 3 हफ्ते का समय मांगा था। इसके बाद ही मुख्यमंत्री को 17 नवंबर को उपस्थित होने के लिए दूसरा समन भेजा गया था।

अब तक सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय को नहीं भेजा पत्र..
ईडी ने 17 नवंबर को मुख्यमंत्री से पूछताछ के दौरान ईडी कार्यालय की सुरक्षा के लिए अब तक पुलिस मुख्यालय से पत्राचार नहीं किया है। जब ईडी ने मुख्यमंत्री को पहला समन किया था तब पुलिस मुख्यालय और सीआरपीएफ मुख्यालय को पत्र लिखकर रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया था। इस बार पूछताछ का 2 दिन पहले तक पुलिस मुख्यालय को इसकी सूचना नहीं दी गई है।

अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री की संलिप्तता के बिंदु पर होनी है पूछताछ..
संताल के क्षेत्र में अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री की संलिप्तता के बिंदु पर उनसे पूछताछ की जानी है। पूर्व में गिरफ्तार उनके बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, करीबी प्रेम प्रकाश अमित अग्रवाल के अलावा निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर अब मुख्यमंत्री से पूछताछ होने जा रही है। पूर्व की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने यह स्वीकार कर लिया है कि संताल के क्षेत्र में अवैध तरीके से करीब 1000 करोड़ का अवैध खनन हुआ है। यह किसके इशारे पर हुआ, इसे रोकने की क्या पहल की गई सहित कई ऐसे बिंदु है जिन पर ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनका पक्ष जानेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×