निलंबित आईएएस पूजा सिंघल रिम्स में भर्ती हैं। जिनके जमानत याचिका पर एक बार फिर दुर्गा पूजा के बाद सुनवाई होगी। हालांकि प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में यह साफ कर दिया है कि पूजा सिंघल के खिलाफ कई अहम सबूत प्राप्त हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ पूजा सिंघल हमेशा इन आरोपों से इनकार करती रहीं है, उनका साफ तौर से कहना है कि उन्हें केवल फंसाया जा रहा है। हालांकि ईडी ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ईडी ने कोर्ट में बताया कि कैसे पूजा सिंघल दो पैन कार्ड का इस्तेमाल करती थीं। इनके अलावा वह आईफोन के फेस टाइम का इस्तेमाल कर लेन देन किया करती थी। वहीं विकास योजनाओं में भी उन पर कमीशन का आरोप लगाया गया है। साथ ही उन्होंने अपने पति के अस्पताल के लिए भी इन्हीं पैसों को खर्च किया था।
18 करोड़ से ज्यादा गबन का लगा आरोप
वहीं ईडी ने 27 सितंबर को कोर्ट में कहा कि निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई आरोप दर्ज हैं। उन्होंने सरकारी खजाने से करीबन 18.06 करोड़ रुपये का गबन किया है। साथ हज खूंटी के अधिकारियों के साथ मिलकर कमीशन के जरिए पैसे कमाए। वहीं साल 2009 से 2011 के बीच आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक 61.5 लाख रुपये भी उनके बैंक खाते में आए हैं।
बैंक खाते में मिले लाखों रुपए
बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक में उनके खातों में कुल 73.81 लाख रुपये जमा थे। जिसमें ईडी ने दावा किया है कि इसमें से 61.5 लाख रुपये 2009 और 2011 के बीच जमा किए गए है। साथ ही उनके पति अभिषेक झा के रांची स्थित पल्स अस्पताल में भी पूजा सिंघल के इन पैसों का इस्तेमाल किया गया है। वहीं एजेंसी ने पल्स संजीवनी के बैंक खातों की भी जांच की गयी है। जिसमें पाया गया है कि साल 2012-13 और 2019-20 के बीच कंपनी ने कुल 69.17 करोड़ रुपये का कारोबार दिखाया। जबकि बैंक खातों में कुल क्रेडिट 163.59 करोड़ रुपये किए गए थे। साथ ही अस्पताल के निर्माण में भी नकद पैसों का भी इस्तेमाल किया है जिसमें करोड़ों रुपए का लेनदेन किया गया हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी..
गौरतलब हो कि पूजा सिंघल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 11 मई को ईडी ने प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तारी के बाद पूजा सिंघल को पूछताछ के लिए 14 दिनों तक रिमांड पर भेजा गया था। जिसके बाद 25 मई को उसे कोर्ट में पेश किया गया था। जहां कोर्ट ने पूजा सिंघल को जेल भेज दिया गया। तभी से पूजा सिंघल जेल में सज़ा काट रही हैं।