रांची के पूर्व उपायुक्त डॉ प्रदीप कुमार की दो प्रॉपर्टी ईडी ने की जब्त..

एनआरएचएम यानि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन दवा घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने रांची के पूर्व उपायुक्त डॉ प्रदीप कुमार पर शिकंजा कसते हुए करवाई की है | ईडी ने उनके राजस्थान के उदयपुर में स्थित दो प्रॉपर्टी को जब्त किया है| जानकारी के मुताबिक़ ईडी ने 1.80 करोड़ रुपये की दो प्रॉपर्टी जब्त की है | हालांकि , दवा घोटाला मामले में सीबीआई जांच कर रही है |

आपको बता दें कि डॉ प्रदीप कुमार 1991 बैच के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं साथ ही , प्रदीप कुमार पटना के डीएम भी रह चुके हैं | बिहार- झारखण्ड विभाजन से पहले डॉ प्रदीप कुमार बिहार कैडर के आइएएस थे | लेकिन , विभाजन के बाद झारखंड कैडर में आ गये और रांची के उपायुक्त भी रह चुके हैं |
डॉ प्रदीप झारखंड में साल 2003-04 में एनआरएचएम घोटाले के अभियुक्त हैं जिसकी जांच सीबीआई कर रही है | इससे पूर्व डॉ प्रदीप कुमार की जब्त होने वाली संपत्ति में रांची का फ्लैट, कोलकाता का फ्लैट और बेंगलुरू में 4000 स्क्वायर फीट का भूखंड भी शामिल है |