हॉटस्टार पर आने वाले वेब सीरिज ग्रहण के निर्देशक और निर्माता को ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन ने कानूनी नोटिस भेजा है। जिसमें इस वेब सीरिज को रोकने के लिए कहा गया है। कानूनी नोटिस में फेडरेशन ने आरोप लगाया है कि ग्रहण वेब सीरिज 24 जून को रिलीज होने जा रही है। लेकिन इसमें बोकारो में हुए सिख विरोधी दंगों से संबंधित भ्रमित करने वाले दृश्य और गलत तथ्यों को पेश किया गया है।
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत के अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर के तरफ से वकील दिवाकर उपाध्याय ने ग्रहण वेब सीरिज के निर्देशक रंजन चंदेल,निर्माता अजय राय और हॉटस्टार अध्यक्ष सुनील रायन को कानूनी नोटिस भेजा है । नोटिस में सीरिज के रिलीज को रोकने के लिए कहा गया है। साथ ही इस नोटिस में कहा गया है कि अगर इसके बाद भी वेब सीरिज को रिलीज किया गया तो उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा दर्ज होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस वेब सीरिज के ट्रेलर में दिखाया गया है कि 2016 में झारखंड हाईकोर्ट की ओर से SIT गठित किया है जबकि सतनाम सिंह गंभीर की याचिका पर हाईकोर्ट ने सेवानिवृत जस्टिस डीपी सिंह के नेतृत्व में एक सदस्यीय आयोग का गठन किया है।