रांची के मोरहाबादी मैदान में पहली बार पूर्वी क्षेत्र का सबसे बड़ा डिफेंस एक्सपो आयोजित होने जा रहा है. ‘नो योर आर्म्ड फोर्सेस – सशस्त्र सेना समृद्ध भारत’ थीम के तहत यह प्रदर्शनी 6 सितंबर से 8 सितंबर तक चलेगी. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और राज्यपाल संतोष गंगवार सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर इसका उद्घाटन करेंगे. इस प्रदर्शनी की मॉनिटरिंग भारतीय सेना के ईस्टर्न कमांड मुख्यालय, कोलकाता द्वारा की जा रही है. सुरक्षा कारणों से पूरे मोरहाबादी मैदान को खाली कराया गया है और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया.
कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण
इस डिफेंस एक्सपो में भारतीय सेना, एयर फोर्स और नेवी के शौर्य का प्रदर्शन होगा. प्रदर्शनी में भारतीय और विदेशी निर्मित रक्षा उपकरणों और हथियारों को प्रदर्शित किया जाएगा. चीता हेलीकॉप्टर, माइक्रो लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल, क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल, लाइट और हैवी मशीनगन, हॉट एयर बैलून, टैंक, तोप, तकनीकी हथियार और अन्य उपकरण इस प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण होंगे. इसके साथ ही, बैंड शो, डेयर डेविल्स मोटरबाइक स्टंट, डॉग शो जैसी रोमांचक गतिविधियां भी प्रदर्शनी का हिस्सा होंगी.
‘मेक इन इंडिया’ पर होगा जोर
डिफेंस एक्सपो का उद्देश्य भारतीय सेना की ताकत को प्रदर्शित करना और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए देश के रक्षा उत्पादों की क्षमता को उजागर करना है. ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत इस प्रदर्शनी में भारतीय रक्षा उद्योग के उत्पादों, ग्राउंड डिफेंस वेपंस, एयर सेफ्टी उपकरण और एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी.
आम जनता को मिलेगा सेना के शौर्य से परिचय
इस प्रदर्शनी का मकसद आम जनता को भारतीय सेना, एयर फोर्स और नेवी के पराक्रम से परिचित कराना है. यह पहली बार होगा जब तीनों सेनाएं एक साथ किसी प्रदर्शनी में स्थानीय स्तर पर शामिल होंगी. कार्यक्रम में हॉट एयर बैलून के पैराट्रूपर्स और एयरफोर्स के चीता हेलीकॉप्टर्स भी हिस्सा लेंगे, जो दर्शकों के लिए एक रोमांचक अनुभव होगा.
उद्घाटन और विशिष्ट अतिथि
इस डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्यपाल संतोष गंगवार और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जाएगा. मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य अतिथि भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.