झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज कॉकरेल इकोलॉजिकल पार्क एवं प्रशिक्षण क्षेत्र, दीपाटोली, रांची में आयोजित “ईस्टर्न कमांड अलंकरण समारोह-2025” में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले सैनिकों एवं उनके परिजनों से भेंट की और उनके साथ भोजन किया।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
राज्यपाल महोदय ने राष्ट्र सेवा में समर्पित वीर जवानों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के वीर योद्धा देश की अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा के लिए जिस साहस और वीरता का परिचय देते हैं, वह प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने वीर सैनिकों एवं उनके परिजनों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि समाज और राष्ट्र को आप सभी पर गर्व है।
समारोह के दौरान राज्यपाल ने विभिन्न वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले सैनिकों को सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की। इस अवसर पर सेना के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य अतिथि एवं सैनिक परिवारों के सदस्य उपस्थित रहे।
इस समारोह में भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों की वीरता और निस्वार्थ सेवा को सम्मानित किया गया, जिससे पूरा राष्ट्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है।