बीएड छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। बता दें की झारखंड में विभिन्न संकायों के ऑनलाइन स्कॉलरशिप फॉर्म भरने से वंचित रहने वाले छात्र बीते कई दिनों से ई-कल्याण स्कॉलरशिप पोर्टल को खोलने की मांग कर रहे थे। कोरोना के कारण नामांकन देर से होने से ये छात्र-छात्राएं पूर्व में आवेदन नहीं कर सके थे। ये पोर्टल फिर से खोलने की मांग करते हुए राजभवन के समक्ष अनशन पर बैठे हुए थे। अब झारखण्ड सरकार ने झारखंड के मान्यता प्राप्त बीएड कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2020-22 के लिए वर्ष 2021 में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए ई कल्याण पोर्टल दो अगस्त से दोबारा खोलने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने छात्रों की मांग को स्वीकार करते हुए पोर्टल खोलने की अनुमति दे दी है। छात्र-छात्राएं दो अगस्त से छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अपर सचिव अजय नाथ झा ने आदिवासी कल्याण आयुक्त को इस संबंध में आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने तथा पोर्टल खोलने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत ई कल्याण पोर्टल दो अगस्त से 30 सितंबर तक खुला रहेगा। संबंधित शैक्षणिक संस्थानों द्वारा छात्र-छात्राओं के आवेदन का सत्यापन तीन अगस्त से 20 अक्टूबर के बीच किया जाएगा।