Headlines

आनंद मार्ग धर्म महा सम्मेलन के दौरान 4 जून तक पुंदाग स्टेशन पर 9 ट्रेनों का होगा अस्थायी ठहराव….

रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने एक राहत भरी खबर दी है. दरअसल, चक्रधरपुर के आनंद नगर में आयोजित हो रहे आनंद मार्ग धर्म महा सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, जिस कारण रेलवे ने पुंदाग स्टेशन पर 9 प्रमुख ट्रेनों के अस्थायी ठहराव की घोषणा की है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह विशेष सुविधा 26 मई से लेकर 4 जून 2025 तक लागू रहेगी. इस दौरान 9 ट्रेनें पुंदाग रेलवे स्टेशन पर 1 मिनट के लिए रुकेंगी, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और उन्हें दूसरे स्टेशनों तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी. यह निर्णय पूरी तरह से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है, ताकि उन्हें धर्म सम्मेलन स्थल तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो. यह सुविधा मुख्य रूप से उन ट्रेनों के लिए लागू होगी जो चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल के अंतर्गत आती हैं और इन मार्गों से होकर गुजरती हैं. रेलवे प्रशासन ने यह फैसला बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही और स्थानीय यात्रियों की मांग को देखते हुए लिया है.

इन 9 ट्रेनों का होगा पुंदाग स्टेशन पर अस्थायी ठहराव:

1. ट्रेन संख्या 18105 – राउरकेला से जयनगर जाने वाली एक्सप्रेस

2. ट्रेन संख्या 18106 – जयनगर से राउरकेला आने वाली एक्सप्रेस

3. ट्रेन संख्या 13403 – रांची से भागलपुर जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस

4. ट्रेन संख्या 13404 – भागलपुर से रांची आने वाली वनांचल एक्सप्रेस

5. ट्रेन संख्या 15027 – संबलपुर से गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस

6. ट्रेन संख्या 15028 – गोरखपुर से संबलपुर आने वाली मौर्य एक्सप्रेस

7. ट्रेन संख्या 18619 – रांची से गोड्डा जाने वाली एक्सप्रेस

8. ट्रेन संख्या 18620 – गोड्डा से रांची आने वाली एक्सप्रेस

9. ट्रेन संख्या 63520 – बोकारो स्टील सिटी से बर्द्धमान जाने वाली मेमू ट्रेन

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह ठहराव पूरी तरह से अस्थायी है और 4 जून तक ही प्रभावी रहेगा. इसके बाद इन ट्रेनों का पुंदाग स्टेशन पर नियमित रूप से ठहराव नहीं होगा, जब तक कि नई घोषणा न की जाए. इस विशेष पहल से ना केवल धर्म सम्मेलन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को भी यात्रा में आसानी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×