छात्र बनकर किराए के मकान में रहने वाले दो साइबर..

दुमका: मुफस्सिल थाना की पुलिस ने नेतुर पहाड़ी के समीप एक घर में छापेमारी कर छात्र बनकर किराए पर रहने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधी गौतम कुमार व अभिषेक कुमार देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक गांव के बढ़ैत टोला के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से 14 एटीएम कार्ड, चार मोबाइल, दो सिम, आधार व पैन कार्ड जब्त किया है। गौरतलब है की गौतम को सारंवा थाना की पुलिस ने कुछ माह पहले गिरफ्तार किया था, जमानत पर छूटने के बाद वह साथी के साथ छात्र बनकर किराए के घर में रह रहा था। दोनों यहां से फोन कर साइबर अपराध किया करते थे।

रविवार को मुफस्सिल थाना में जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि एसपी को सूचना मिली कि नेतुर पहाड़ी में शिव मंदिर के समीप एक घर में दो साइबर अपराधी रह रहे हैं। रात में उनके नेतृत्व में टीम बनाकर घर में छापेमारी की गई। दोनों को हिरासत में लेकर कमरा की तलाशी ली गई तो कई एटीएम कार्ड आदि बरामद हुए। मौके पर पुलिस निरीक्षक उमेश राम, साइबर सेल के प्रभारी दिलीप पाल व अरविद कुमार आदि मौजूद थे।

जागरूकता के लिए लगाएं जाएंगे तीन सौ पोस्टर..
साइबर अपराध से लोगों को बचाने के लिए पुलिस ने तीन सौ पोस्टर छपवाए हैं। डीएसपी विजय कुमार ने मुफस्सिल थाना में तीन पोस्टर लगाकर इसकी शुरुआत की और थानेदार को निर्देश दिया कि कुछ पोस्टर स्कूल, कालेज व ऐसी जगह पर लगाएं, जहां लोगों की नजर पड़े। हर थाना क्षेत्र में पोस्टर लगाया जाएगा। कहा कि साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता ही अहम बचाव है। लोग सब कुछ जानते हुए चंद लाभ के लिए सारी गुप्त सूचनाएं आसानी से साइबर अपराधियों को दे देते है। किसी भी हाल में कोई भी सूचना साझा नहीं करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×