भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए देशभर के सभी एयरपोर्ट्स की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. इसी क्रम में झारखंड स्थित देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. शुक्रवार को देवघर एयरपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए. अब यात्रियों को अपनी उड़ान के समय से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा। साथ ही टर्मिनल बिल्डिंग में विजिटर एंट्री पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई हाई लेवल मीटिंग
इस पूरी प्रक्रिया की शुरुआत ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के आदेश के बाद हुई, जिसमें देश के सभी एयरपोर्ट्स और एयरलाइंस को अतिरिक्त सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद देवघर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता देवघर एयरपोर्ट के निदेशक आरएस सैनी ने की. इस मीटिंग में झारखंड पुलिस के सुरक्षा अधिकारी, एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रतिनिधि और इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी मौजूद थे.
विजिटर की एंट्री पर पूर्ण प्रतिबंध
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगली सूचना तक एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में विजिटर्स की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. अब केवल अधिकृत यात्री और एयरपोर्ट स्टाफ ही टर्मिनल में प्रवेश कर सकेंगे. इसके लिए शुक्रवार से ही विजिटर पास जारी करने की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सख्त चेकिंग की जाएगी और बिना वैध पहचान पत्र के किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी.
यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा, स्कैनिंग और स्टाफ बढ़ेगा
बैठक में यह भी तय किया गया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए एडवांस स्कैनिंग सिस्टम और प्रशिक्षित मैनपावर की व्यवस्था की जाएगी. चेक-इन और बोर्डिंग से पहले सुरक्षा जांच की प्रक्रिया को पहले से ज्यादा सख्त किया गया है. साथ ही एयरपोर्ट के टर्मिनल गेट पर सुरक्षा जांच में देरी न हो, इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात किया जाएगा.
इंडिगो एयरलाइंस ने भी जारी की अपनी गाइडलाइंस
इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए नई सुरक्षा गाइडलाइंस जारी की हैं. अब यात्रियों को फ्लाइट के डिपार्चर टाइम से कम से कम तीन घंटे पहले टर्मिनल में प्रवेश करना होगा ताकि सभी चेकिंग प्रक्रियाएं समय से पूरी की जा सकें. इसके अलावा यात्रियों को सरकार द्वारा अनुमोदित फोटो पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य कर दिया गया है. किसी भी तरह की असामान्य गतिविधि या संदिग्ध वस्तु दिखने पर एयरपोर्ट अथॉरिटी और सुरक्षा टीम को तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं.
हैंड बैग को लेकर भी सख्ती
नई गाइडलाइंस के तहत यात्रियों के हैंड बैग के वजन को लेकर भी सख्ती बरती जा रही है. अब केवल 7 किलोग्राम तक का हैंड बैग ही कैबिन में ले जाने की अनुमति होगी. इससे अधिक वजन वाले बैग को चेक-इन लगेज के रूप में देना अनिवार्य होगा. इससे बोर्डिंग प्रक्रिया को आसान बनाने और सुरक्षा जांच को कारगर बनाने में मदद मिलेगी.
यात्रियों से अपील
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपने साथ रखें. सुरक्षा को लेकर की गई इन व्यवस्थाओं में यात्रियों की सहयोग अपेक्षित है. एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा के इन नए प्रोटोकॉल का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.