Headlines

रांची में ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़: ब्राउन शुगर बेचने वाले चार पैडलर गिरफ्तार, सासाराम रैकेट से जुड़े तार

रांची: राजधानी रांची में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने वाले चार ड्रग्स पैडलरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला समेत सासाराम रैकेट के दो सक्रिय सदस्य भी शामिल हैं। यह कार्रवाई दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर की गई।

पहली छापेमारी नूर नगर में, प्रेमी जोड़े से बरामद हुई भारी मात्रा में ब्राउन शुगर

रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कार्रवाई की जानकारी दी। पहली छापेमारी कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में पुरानी रांची स्थित नूर नगर में की गई। पुलिस ने मकान मालिक अहसन जुनैद की उपस्थिति में उनके किरायेदार सेजल खान के कमरे में छापा मारा। कमरे से बिहार के रोहतास जिले के करहगर थाना अंतर्गत बड़की खरारी गांव निवासी सूरज कुमार भी पकड़ा गया।

पुलिस ने इनके पास से 110 ग्राम ब्राउन शुगर और 4.5 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और लंबे समय से सासाराम से ब्राउन शुगर लाकर रांची में बेचने का काम कर रहे थे।

दूसरी छापेमारी बिड़ला मैदान में, दो और गिरफ्तार

दूसरी कार्रवाई कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के बिड़ला मैदान में की गई। यहां से पुलिस ने रातू रोड निवासी विशाल मित्तल और हिन्दपीढ़ी निवासी आरिफ इकबाल को गिरफ्तार किया। उनके पास से 13 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई है।

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे ब्राउन शुगर सासाराम से लाकर रांची के हिन्दपीढ़ी, हरमू मैदान, विद्यानगर और मधुकम जैसे इलाकों में घूम-घूमकर बेचते थे।

ड्रग्स के खिलाफ सख्त रुख, रैकेट की कड़ी जांच जारी

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि यह गिरफ्तारी ड्रग्स तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता है। पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे इस पूरे रैकेट की जड़ तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×