रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने शुक्रवार को जुमे की नमाज विशेष रूप से काली पट्टी बांधकर अदा की। यह काली पट्टी पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए बेगुनाह सैलानियों के प्रति श्रद्धांजलि और देश में अमन-चैन की दुआ के रूप में पहनी गई थी।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
नमाज के बाद डॉ. अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा—
“देश की अमन-शांति के लिए आज जुम्मे की नमाज़ अदा की।
आतंकवाद का कोई धर्म, जात नहीं होता — but शर्म की बात है कि भाजपा इसे भी धर्म और जाति से जोड़कर देश को बांटने की घटिया राजनीति कर रही है।”
डॉ. अंसारी ने भाजपा सांसद कम दुबे पर सीधा सवाल उठाते हुए पूछा कि घटना से ठीक एक सप्ताह पहले वह गुलमर्ग में क्या कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि कम दुबे तीन लेयर की VVIP सुरक्षा में अपनी मैरिज एनिवर्सरी मना रहे थे, जिसमें भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल थे।
उन्होंने सवाल उठाया कि—
“उनके लिए टाइट सिक्योरिटी, और हमारे आम पर्यटकों के लिए एक लेयर भी नहीं?
क्या ये कोई संयोग था? या साजिश?
क्या ‘मैरिज एनिवर्सरी’ के नाम पर कुछ और खेल चल रहा था?”
डॉ. अंसारी ने इस पूरे मामले को गंभीर जांच का विषय बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
उनके बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। भाजपा की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन यह साफ है कि पहलगाम हमले के बाद देश में एक बार फिर आतंकी घटनाओं को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं और राजनीतिक दृष्टिकोण पर बहस तेज हो गई है।