आधार कार्ड की तरह अब मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करें, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया..

अब आप आधार कार्ड की तरह अपना मतदाता पहचान पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहले चरण में डिजिटल मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने की सुविधा उन मतदाताओं को दी है जिन्होंने अपने यूनिक मोबाइल नंबर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2021 में उपलब्ध कराये हैं। झारखण्ड में फिलहाल 1,20,788 नए मतदाता हैं। नए मतदाता भारत निर्वाचन के आयोग के वोटर पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से खुद को निबंधित करा कर अपना मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

गुरुवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ज़्यादा से ज़्यादा मतदाताओं को इसे डाउनलोड करने के लिए एक मार्च से विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बूथ लेवल अफसर घर घर जा कर इस कार्य को करवाएंगे। साथ ही मतदाताओं की सहायता के लिए सात व 13 मार्च को मतदान केंद्र पर कैंप लगाए जाएंगे। ये विशेष अभियान 15 मार्च तक चलेगा।

उन्होंने ये भी कहा कि वैसे मतदाता जिनका मोबाइल नंबर मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे केवाईसी डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पर केवाईसी संपन्न कर अपने निबंधित मोबाइल नंबर से पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदाता निबंधन के दौरान अपना मोबाइल नंबर देने से न घबराएं। उनका नंबर पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा, और सूची में भी सार्वजनिक नहीं होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पहचान पत्र की उपयोगिता के बारे में बताया और कहा की इसे मोबाइल या लैपटॉप के साथ डिग्री लाकर में भी रखा जा सकता है। एपिक नंबर के ज़रिये कभी भी डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने ये भी बताया की मतदाताओं को डिजिटल पहचान पत्र के साथ प्रिंटेड पहचान पत्र भी पहले की तरह मिलेगा।