राज्य में बनेगी डबल इंजन की सरकार, संजय सेठ और अन्नपूर्णा देवी ने किया जीत का दावा..

भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को केंद्रीय बाल एवं महिला विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी तथा रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया. दोनों नेता केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार रांची पहुंचे थे. वहां बातचीत के दौरान उन्होंने एक ऐसा दावा कर दिया कि वहां मौजूद सभी कार्यकर्ता जोश से भर गए.

विधानसभा चुनाव में भी जीत का किया दावा
दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने इस अवसर पर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर केंद्र में NDA की सरकार बनने को लेकर खुशी जताई और पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए दोनों मंत्रियों ने राज्य में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी जीत का दावा किया . इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में इस बार डबल इंजन की सरकार बनेगी. उन्होंने राज्य को मंत्रिपरिषद में पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया. कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य और भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी मौजूद थे. उन्होंने दोनों मंत्रियों का सहृदय स्वागत किया.

आदिवासी और ओबीसी वोटों के जुगलबंदी की बनाई जा रही है योजना
कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी इससे पिछली सरकार में राज्यमंत्री थीं. पर, इस बार उन्हें प्रमोशन देकर महिला एवं बाल विकास जैसा महत्वपूर्ण विभाग सौंपा गया है. वहीं, दूसरी बार रांची से सांसद रहे संजय सेठ को रक्षा राज्यमंत्री का पद भार दिया गया है. वहीं ओबीसी समुदाय से आने वाले दो केंद्रीय मंत्रियों के जरिये भाजपा राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी मजबूत दावेदारी की निश्चितता बता रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आदिवासी समुदाय से हैं और आने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा आदिवासी और ओबीसी के वोटों की जुगलबंदी बिठाने की योजना बना रही है.

लक्ष्य की बात करते हुए संजय सेठ और अन्नपूर्णा देवी ने कहा
अपने स्वागत कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्रीय भाजपा के नेतृत्व में झारखंड जैसे छोटे राज्य को भी प्राथमिकता और प्रमुखता देते हुए दो पद सौंपे गए हैं. लोकसभा चुनाव में राज्य में हुई वोटिंग भी अपेक्षा के अनुकूल ही रही है. भाजपा को लोकसभा चुनाव में जो सफलता मिली है, उसे विधानसभा चुनाव में और भी बढ़ाना है. वहीं रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के एक सामान्य से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. अब हमारा भी दायित्व है कि हम सब साथ मिलकर राज्य का विकास करेंगे और निश्चित ही इस बार राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाएंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *