रांची शहर के लोग जल्द ही अत्याधुनिक बसों में सफर कर पाएंगे. रांची नगर निगम की योजना के तहत राजधानी में अब पांच डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बसें, 19 एसी इलेक्ट्रिक बसें और 220 नॉन-एसी डीजल बसें चलाई जाएंगी. कुल मिलाकर 244 नई बसों को शहर की सड़कों पर उतारा जाएगा, जिससे शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को एक नया रूप मिलेगा. इन बसों के संचालन के लिए रांची नगर निगम ने टेंडर जारी किया था, जिसमें तीन एजेंसियों ने भाग लिया है—नोएडा की एंटोनी, दिल्ली की सीएलएल और पुणे की ट्रेवल टाइम एजेंसी. टेंडर की तकनीकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब वित्तीय बिड की जांच की जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इन तीनों में से किसी एक एजेंसी को बसों के संचालन का जिम्मा सौंपा जाएगा.
244 बसों की जिम्मेदारी चयनित कंपनी के पास
244 बसों की खरीद, स्वामित्व, संचालन और रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी उस कंपनी की होगी जिसे अंतिम रूप से चुना जाएगा. इसके लिए रांची नगर निगम ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) जारी किया था. इससे पहले भी कई बार निगम ने टेंडर निकाले थे, लेकिन या तो सिर्फ एक ही एजेंसी ने हिस्सा लिया या दस्तावेजों में खामी पाई गई थी.
बस डिपो बनेगा नागाबाबा खटाल के पास
244 बसों के संचालन के लिए रांची नगर निगम नागाबाबा खटाल के पास एक बस डिपो का निर्माण कराएगा. इस डिपो के निर्माण में करीब 2.93 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें अर्थवर्क, ब्रिकवर्क, सीमेंट कंक्रीट, स्टील रीइन्फोर्समेंट जैसे निर्माण कार्य होंगे. साथ ही बसों के तय रूट पर यात्रियों के लिए शेड भी बनाए जाएंगे.
प्रस्तावित रूट और बस स्टॉप
244 बसों को रांची के विभिन्न इलाकों में चलाने की योजना है. नगर निगम ने 13 प्रमुख रूट निर्धारित किए हैं, जिनमें मुख्य रूप से किशोरी यादव चौक से मांडर, रामपुर, नगड़ी, ओरमांझी, पिठोरिया, तुपुदाना, बूटी मोड़, कांके चौक और एयरपोर्ट जैसे इलाकों को जोड़ा जाएगा.
1. किशोरी यादव चौक से मांडर: यह रूट 25 किमी लंबा होगा और इसमें पिस्का मोड़, फ्रेंड्स कॉलोनी, रातू चट्टी, मुरगू जैसे स्टॉप शामिल हैं.
2. किशोरी यादव चौक से रामपुर: यह रूट 16 किमी लंबा है जिसमें कचहरी चौक, लालपुर, कांटाटोली और नामकुम जैसे स्टॉप आएंगे.
3. किशोरी यादव चौक से नगड़ी: 15.8 किमी लंबे इस रूट में पिस्का मोड़, झारखंड नर्सरी, मिशनरी ऑफ चैरिटी स्कूल और पुलिस स्टेशन नगड़ी शामिल हैं.
4. किशोरी यादव चौक से ओरमांझी: यह 22 किमी लंबा रूट है, जिसमें मोरहाबादी, बिरसा बायोलॉजिकल पार्क और मधुवन विहार जैसे स्टॉप होंगे.
5. किशोरी यादव चौक से पिठोरिया: इसमें कांके डैम, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, मदरसा और जतरा मैदान जैसे स्टॉप शामिल हैं.
6. किशोरी यादव चौक से तुपुदाना: 15.5 किमी के इस रूट में हटिया, बिरसा चौक, राजेंद्र चौक और सुजाता चौक जैसे स्टॉप होंगे.
7. कांटाटोली से कांटाटोली: यह 9.43 किमी का सर्कुलर रूट होगा, जिसमें स्टेशन, सब्जी बाजार और अल्बर्ट एक्का चौक आएंगे.
8. बूटी मोड़ से बूटी मोड़: 28.6 किमी के इस रूट में हरमू चौक, राजभवन, डीएवी स्कूल और रांची नर्सिंग होम शामिल हैं.
9. कांटाटोली से कांटाटोली: 22.6 किमी का यह रूट टाटीसिल्वे, बिरला यूनिवर्सिटी, मोरहाबादी और धर्मकांटा को जोड़ेगा.
10. पटेल चौक से पटेल चौक: 26.4 किमी के इस रूट में आरडीकेएफ यूनिवर्सिटी, झारखंड हाई कोर्ट, विधानसभा बस स्टॉप और डोरंडा जैसे स्टॉप होंगे.
11. बूटी मोड़ से एयरपोर्ट: 19.3 किमी के इस रूट में रिम्स, हरमू चौक और डीपीएस स्कूल को जोड़ा जाएगा.
12. कांके चौक से एयरपोर्ट: 17.2 किमी के इस रूट में चांदनी चौक, हरमू चौक और डीपीएस शामिल होंगे.
13. रामपुर से मेसरा (आउटर रिंग रोड): 62.5 किमी लंबे इस रूट में रामपुर, तुपुदाना, ललगुटवा, सुकुरहुटू, नेवरी चौक और विकास विद्यालय शामिल हैं.
निगम की पहल से मिलेगी बेहतर सुविधा
रांची नगर निगम की इस पहल से न सिर्फ यातायात व्यवस्था में सुधार होगा बल्कि लोगों को आधुनिक, सुरक्षित और आरामदायक सफर की सुविधा भी मिलेगी. डबल डेकर और इलेक्ट्रिक बसें जहां पर्यावरण के लिए फायदेमंद होंगी, वहीं डीजल बसों से शहर के दूरस्थ इलाकों को भी कनेक्टिविटी मिल सकेगी.